Q41. अनसॉलिसिटेड ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(A) यूजनेट
(B) फ्लेमिंग
(C) बैकबोन
(D) स्पैम
(D) स्पैम
Q42. इंटरनेट पर किए जाने वाले कार्य को क्या कहते हैं ?
(A) सर्फिंग
(B) गैंबलिंग
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) सर्फिंग
Q43. ईमेल एड्रेस में से पहले वाले नाम को कहते हैं.
(A) डोमेन
(B) यूजर आई डी
(C) रेंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(B) यूजर आई डी
Q44. वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) के आविष्कारक हैं.
(A) बिल गेट्स
(B) रॉबर्ट टेननबाम
(C) टिम बर्नर ली
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) टिम बर्नर ली
Q45. इंटरनेट को ………… के द्वारा काम में लेते हैं ।
(A) याहू
(B) फ़िल्टर
(C) ब्राउजर
(D) सर्च इंजन
(C) ब्राउजर
Q46. ……….. सबसे विस्तृत नेटवर्क है.
(A) इंटरनेट
(B) इंट्रानेट
(C) फ्लिप
(D) फोल्डर
(A) इंटरनेट
Q47. कंप्यूटर व टेलीफोन लाइन के मध्य संचार जोड़ने की प्रणाली कहलाती है –
(A) टेली प्रोसेसिंग
(B) माइक्रो प्रोसेसिंग
(C) टेली कम्यूनिकेशन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(C) टेली कम्यूनिकेशन
Q48. नेटवर्क का मुख्य उद्देश्य है –
(A) साधनों का साझा उपयोग
(B) कॉम्निकेशन
(C) विश्र्वसनीयता
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी
Q49. उस युक्ति का नाम जो दो कंप्यूटर्स को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है –
(A) हार्ड डिस्क
(B) मोडेम
(C) बस
(D) केबल
(B) मोडेम
Q50. ई-मेल भेजने के लिए आपके पास होना चाहिए –
(A) ई-मेल प्राप्त करने वाले का ई-मेल एड्रेस
(B) इन्टरनेट कनेक्शन
(C) मॉडेम व टेलीफोन
(D) उपर्युक्त सभी
(D) उपर्युक्त सभी