Q81. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती थी?
(A) अफगानिस्तान
(B) बर्मा
(C) नेपाल
(D) तिब्बत
(A) अफगानिस्तान
Q82. रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
(A) अमेरिका-कनाडा सीमा रेखा
(B) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
(C) भारत-चीन सीमा रेखा
(D) रूस-फिनलैण्ड सीमा रेखा
(B) भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा
Q83. भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन कौन-सी रेखा करती है?
(A) डूरंड रेखा
(B) मैकमोहन रेखा
(C) रेडक्लिफ रेखा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) मैकमोहन रेखा
Q84. किसके द्वारा भारत-श्रीलंका से अलग होता है?
(A) स्वेज नहर
(B) पाक जलडमरूमध्य
(C) खम्भात की खाड़ी
(D) कच्छ की खाड़ी
(B) पाक जलडमरूमध्य
Q85. भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंगाल
(D) सिक्किम
(D) सिक्किम
Q86. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएँ हैं?
(A) असोम
(B) नागालैण्ड
(C) त्रिपुरा
(D) पश्चिम बंगाल
(C) त्रिपुरा
Q87. दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है
(A) छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में
(B) छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में
(C) झारखंड एवं ओडिशा में
(D) आन्ध्र प्रदेश एवं झारखंड में
(B) छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में
Q88. दण्डकारण्य भारत के किस भाग में स्थित है?
(A) उत्तरी
(B) पूर्वी
(C) मध्यवर्ती
(D) पश्चिमी
(C) मध्यवर्ती
Q89. निम्नलिखित में से किस तट से भारत का औसत समुद्र तल नापा जाता है?
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोचीन
(D) विशाखापट्टनम
(B) चेन्नई
Q90. भारत के प्रादेशिक जल क्षेत्र का विस्तार है
(A) तट से 3 समुद्री मील तक
(B) तट से 6 समुद्री मील तक
(C) तट से 12 समुद्री मील तक
(D) तट से 24 समुद्री मील तक
(C) तट से 12 समुद्री मील तक