Indian Geography MCQs In Hindi

Q61. यदि भारतीय मानक समय याम्योत्तर पर मध्याह्न है, तो 120° पूर्वी देशान्तर पर स्थानीय समय क्या होगा ?
(A) 09.30
(B) 14.30
(C) 17.30
(D) 20.00

(B) 14.30

Q62. भारतीय मानक समय की याम्योत्तर नहीं गुजरती है
(A) आन्ध्र प्रदेश से
(B) छत्तीसगढ़ से
(C) महाराष्ट्र से
(D) उत्तर प्रदेश से

(C) महाराष्ट्र से

Q63. भारतीय मानक समय की देशान्तर रेखा (82°30′) किस नगर से होकर गुजरती है?
(A) नागपुर
(B) दिल्ली
(C) पटना
(D) इलाहाबाद

(D) इलाहाबाद

Q64. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सा भारत की ‘प्रामाणिक मध्याह्न रेखा’ कहलाता है?
(A) 87°30′ पूर्वी
(B) 85°30′ पूर्वी
(C) 84°30′ पूर्वी
(D) 82°30′ पूर्वी

(D) 82°30′ पूर्वी

Q65. भारतीय मानक समय (IST) निम्नलिखित स्थानों में से किसके समीप से लिया जाता है?
(A) इलाहाबाद (नैनी)
(B) लखनऊ
(C) मेरठ
(D) मुजफ्फरनगर

(A) इलाहाबाद (नैनी)

Q66. भारतीय मानक समय (IST) एवं ग्रीनविच माध्य समय (G.M.T.) में अन्तर पाया जाता है
(A) 4 1/2 घंटे
(B) 5 1/2 घंटे
(C) – 5 1/2 घंटे
(D) – 4 1/2 घंटे

(B) 5 1/2 घंटे

Q67. यदि अरुणाचल प्रदेश में तिरप (TIRAP) में सूर्योदय 5.00 बजे प्रातः (IST) होता है, तो गुजरात में काण्डा में सूर्योदय किस समय (IST) पर होगा?
(A) लगभग 5.30 प्रातः
(B) लगभग 6.00 प्रातः
(C) लगभग 7.00 प्रातः
(D) लगभग 7.30 प्रातः

(C) लगभग 7.00 प्रातः

Q68. भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु (Southern- most Point) है
(A) कन्याकुमारी पर
(B) रामेश्वरम् पर
(C) इंदिरा प्वाइंट पर
(D) प्वाइंट कालीमेर पर

(C) इंदिरा प्वाइंट पर

Q69. भारत का दक्षिणतम बिन्दु कहाँ है?
(A) कन्याकुमारी
(B) बड़ा निकोबार
(C) लक्षद्वीप
(D) मद्रास

(B) बड़ा निकोबार

Q70. चौराबाड़ी ग्लेशियर स्थित है
(A) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(B) केदारनाथ मंदिर के पश्चिम में
(C) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(D) केदारनाथ मंदिर के पूर्व में

(C) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में

Pages ( 7 of 13 ): « Previous1 ... 56 7 89 ... 13Next »

Leave a Comment