Indian Geography MCQs In Hindi

Q51. नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
(A) अरूणाचल में
(B) असोम में
(C) मेघालय में
(D) सिक्किम में

(D) सिक्किम में

Q52. पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊँचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है
(A) अधिक
(B) कम
(C) वैसा ही
(D) असंबंधित परिवर्ती

(B) कम

Q53. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम् कौन-सी है?
(A) अजन्ता श्रेणी
(B) पालकोण्डा श्रेणी
(C) कैमूर पर्वत
(D) पटकोई श्रेणियाँ

(D) पटकोई श्रेणियाँ

Q54. पीर पंजाल श्रेणी पाई जाती है
(A) अरुणाचल प्रदेश में
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड में

(B) जम्मू एवं कश्मीर में

Q55. निम्नलिखित में कौन अक्साई चिन का भाग है?
(A) काराकोरम श्रेणी
(B) शिवालिक श्रेणी
(C) कश्मीर घाटी
(D) लद्दाख पठार

(D) लद्दाख पठार

Q56. पश्चिमी हिमालय संसाधन प्रदेश के प्रमुख संसाधन है
(A) वन
(B) धात्विक खनिज
(C) कार्बनिक खनिज
(D) आणविक खनिज

(A) वन

Q57. निम्नलिखित दरों में से कौन उत्तराखंड में अवस्थित है?
(A) जेलेप ला
(B) लिपुलेख
(C) नाथू ला
(D) शिपकी ला

(B) लिपुलेख

Q58. रोहतांग दर्रा अवस्थित है
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
(C) सिक्किम में
(D) उत्तराखंड में

(A) हिमाचल प्रदेश में

Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई०एस०टी०) देशांतर के निकटतम है?
(A) रीवा
(B) सागर
(C) उज्जैन
(D) होशंगाबाद

(A) रीवा

Q60. यदि भारतीय मानक समय के अनुसार पूर्वाह्न के 10 बजे हैं तो 92° पूर्वी देशान्तर पर शिलांग का स्थानीय समय क्या होगा?
(A) 9.38 पूर्वाह्न
(B) 10.38 पूर्वाह्न
(C) 10.22 पूर्वाह्न
(D) 9.22 पूर्वाह्न

(B) 10.38 पूर्वाह्न

Pages ( 6 of 13 ): « Previous1 ... 45 6 78 ... 13Next »

Leave a Comment