Indian Geography MCQs In Hindi

Q41. नन्दा देवी चोटी
(A) असम हिमालय का भाग है
(B) कुमाऊं हिमालय का भाग है
(C) नेपाल हिमालय का भाग है
(D) पंजाब हिमालय का भाग है

(B) कुमाऊं हिमालय का भाग है

Q42. नन्दा देवी स्थित है
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तराखंड में
(C) नेपाल में
(D) सिक्किम में

(B) उत्तराखंड में

Q43. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित हैं?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

(A) राजस्थान

Q44. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है
(A) अनाइमुडी
(B) दोद्दाबेट्टा
(C) अमरकंटक
(D) महेन्द्रगिरि

(A) अनाइमुडी

Q45. नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
(A) विन्ध्य पर्वत
(B) सतपुड़ा श्रेणियाँ
(C) राजमहल पहाड़ियाँ
(D) अरावली पहाड़ियाँ

(B) सतपुड़ा श्रेणियाँ

Q46. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) त्रिपुरा

(B) मणिपुर

Q47. जून माह में, निम्न स्थानों में से कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
(A) हैदराबाद
(B) चेन्नई
(C) भोपाल
(D) दिल्ली

(D) दिल्ली

Q48. गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल । प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांग के । समय में कितने घण्टे का अन्तराल होगा?
(A) 1 घंटा
(B) 2 घंटा
(C) 3 घंटा
(D) 1/2 घंटा

(B) 2 घंटा

Q49. कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं
(A) धौलाधर तथा पीर पंजाल
(B) रणज्योति तथा नागटिब्बा
(C) लद्दाख तथा पीर पंजाल
(D) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

(A) धौलाधर तथा पीर पंजाल

Q50. पालघाट निम्नलिखित में से किनके मध्य स्थित है?
(A) नीलगिरि और कार्डमम पहाड़ियाँ
(B) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(C) अन्नामलाई और कार्डमोन पहाड़ियाँ
(D) कार्डमोन पहाड़ियाँ और पालिनी पहाड़ियाँ

(B) नीलगिरि और अन्नामलाई पहाड़ियाँ

Pages ( 5 of 13 ): « Previous1 ... 34 5 67 ... 13Next »

Leave a Comment