Q31. निम्न में किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
(A) मेघालय
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
(C) मणिपुर
Q32. बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के राज्य हैं.
(A) पश्चिम बंगाल, नागालैण्ड, असोम, मेघालय
(B) नागालैण्ड, असोम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल
(C) मेघालय, असोम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा
(D) नागालैण्ड, असोम, पश्चिम बंगाल, मणिपुर
(C) मेघालय, असोम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा
Q33. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमाएं भूटान राष्ट्र के साथ नहीं मिलती हैं?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
(B) मेघालय
Q34. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है?
(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) 9
(B) 8
Q35. निम्नांकित नगरों में कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
(A) अगरतला
(B) गांधीनगर
(C) जबलपुर
(D) उज्जैन
(B) गांधीनगर
Q36. निम्न नगरों में कौन-सा कर्क रेखा के निकट है?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) जोधपुर
(D) नागपुर
(B) कोलकाता
Q37. कौन-सा महत्त्वपूर्ण अक्षांश भारत को लगभग दो बराबर भागों में विभाजित करता है?
(A) 23°0′ दक्षिण
(B) 33°30′ उत्तर
(C) 0°
(D) 23°30′ उत्तर
(C) 0°
Q38. अरावली श्रेणियों (Aravallis Ranges) की अनुमानित आयु है
(A) 370 मिलियन वर्ष
(B) 470 मिलियन वर्ष
(C) 570 मिलियन वर्ष
(D) 670 मिलियन वर्ष
(C) 570 मिलियन वर्ष
Q39. निम्न में से कौन ‘रेजीड्युल पर्वत’ का उदाहरण है?
(A) हिमालय
(B) किलिमंजारो
(C) एटना
(D) अरावली
(D) अरावली
Q40. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है
(A) कंचनजंगा
(B) मकालू
(C) काराकोरम
(D) माउंट एवरेस्ट
(A) कंचनजंगा