Indian Geography MCQs In Hindi

Q21. बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य सही नहीं है?
(a) बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुंबई तट से 60 किमी दूर है।
(b) इसकी खोज वर्ष 1965 में हुई थी।
(c) पहला तेल-कुआं वर्ष 1974 में खोदा गया था।
(d) इसकी खोज संयुक्त भारत-रूस टीम ने की थी।

(a) बॉम्बे हाई तेल क्षेत्र मुंबई तट से 60 किमी दूर है।

Q22. तीसरी रेलवे कोच फैक्ट्री स्थापित की जा रही है-
(a) अमेठी
(b) रायबरेली
(c) चंपारण
(d) कपूरथला

(b) रायबरेली

    Q23. उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
    (A) भाबर में
    (B) तराई में
    (C) शिवालिक पहाड़ियों में
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    (B) तराई में

    Q24. हिमालय की रचना समांतर वलय श्रेणियों से हुई है, जिसमें से प्राचीनतम् श्रेणी है
    (A) शिवालिक श्रेणी
    (B) निम्न हिमालय
    (C) वृहत हिमालय श्रेणी
    (D) धौलाधर श्रेणी

    (C) वृहत हिमालय श्रेणी

    Q25. उत्तर भारत में उप-हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
    (A) तराई
    (B) दून
    (C) खादर
    (D) भाबर

    (D) भाबर

    Q26. भारतवर्ष आकार में विश्व का
    (A) पांचवां सबसे बड़ा देश है
    (B) छठां सबसे बड़ा देश है
    (C) सातवां सबसे बड़ा देश है
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    (C) सातवां सबसे बड़ा देश है

    Q27. भारत का क्षेत्रफल संसार के क्षेत्रफल का 2.4% है, परन्तु इसकी
    (A) सम्पूर्ण मानव जाति का 16% जनसंख्या है।
    (B) सम्पूर्ण मानव जाति का 17.5% जनसंख्या है।
    (C) सम्पूर्ण मानव जाति का 20% जनसंख्या हैं।
    (D) सम्पूर्ण मानव जाति का 28% जनसंख्या है।

    (B) सम्पूर्ण मानव जाति का 17.5% जनसंख्या है।

    Q28. भारतवर्ष में लगभग कितने गाँव हैं?
    (A) 5 लाख 41 हजार
    (B) 6 लाख 41 हजार
    (C) 8 लाख 41 हजार
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    (B) 6 लाख 41 हजार

    Q29. सिक्किम से गुजरने वाला अक्षांश निम्नलिखित में से किस एक से भी होकर गुजरता है?
    (A) राजस्थान
    (B) पंजाब
    (C) हिमाचल प्रदेश
    (D) जम्मू-कश्मीर

    (A) राजस्थान

    Q30. कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है?
    (A) ओडिशा
    (B) झारखण्ड
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) आंध्र प्रदेश

    (B) झारखण्ड

    Pages ( 3 of 13 ): « Previous12 3 45 ... 13Next »

    Leave a Comment