Indian Geography MCQs In Hindi

Q11. झारखंड में किस मानसून के कारण वर्षा होती है?
(a) उत्तर-पूर्वी मानसून
(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(c) उत्तर-पश्चिमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून

Q12. भारत का कौन सा राज्य बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित है –
(a) असम
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

Q13. भारत की निम्नलिखित में से किस मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट लावा के विघटन से हुआ है?
(a) जलोढ़ मिट्टी
(b) लेटराइट मिट्टी
(c) लाल मिट्टी
(d) काली मिट्टी

(d) काली मिट्टी

Q14. मृदा अपरदन को रोका जा सकता है –
(a) अत्यधिक चराई
(b) पौधों को उखाड़ना
(c) वनरोपण
(d) पक्षियों की संख्या में वृद्धि

(c) वनरोपण

Q15. निम्नलिखित में से किस जलाशय ने मध्य प्रदेश के हरसूद शहर को जलमग्न कर दिया है?
(a) इंदिरा सागर
(b) रानी अवंती बांध
(c) सरदार सरोवर
(d) माही बांध

(a) इंदिरा सागर

Q16. भारत में स्थापित प्रथम जलविद्युत परियोजना थी –
(a) दार्जिलिंग
(b) शिवसमुद्रम
(c) मोहरा
(d) खोपोली

(a) दार्जिलिंग

Q17. ‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
(a) बिहार और उत्तर प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
(c) बिहार और पश्चिम बंगाल
(d) बिहार और मध्य प्रदेश

(a) बिहार और उत्तर प्रदेश

Q18. निम्नलिखित में से किस राज्य में संकर धान की खेती का क्षेत्रफल सर्वाधिक है?
(a) बिहार
(b) कर्नाटक
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश

(d) उत्तर प्रदेश

Q19. गन्ने में चीनी की मात्रा कम हो जाती है यदि –
(a) पौधों की वृद्धि के दौरान अत्यधिक वर्षा होती है।
(b) पकने के दौरान पाला पड़ता है।
(c) पौधे के विकास के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होता है।
(d) पकने के दौरान अत्यधिक गर्मी होती है।

(b) पकने के दौरान पाला पड़ता है।

Q20. भारत में जूट उद्योग मुख्यतः केन्द्रित है –
(a) केरल
(b) ओडिशा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल

(d) पश्चिम बंगाल

Pages ( 2 of 13 ): « Previous1 2 34 ... 13Next »

Leave a Comment