Q111. ‘माउंट एवरेस्ट’ कहाँ है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) नेपाल
(D) नेपाल
Q112. कौन-सा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है?
(A) माउंट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) लोट्से
(D) मकालू
(A) माउंट एवरेस्ट
Q113. नेपाल में माउंट एवरेस्ट का क्या नाम है?
(A) सागरमाथा
(B) चोमोलुंगमा
(C) पर्वतमाथा
(D) शिपकीला
(A) सागरमाथा
Q114. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?
(A) K₂ गॉडविन ऑस्टिन
(B) कंचनजंगा
(C) नन्दा देवी
(D) एवरेस्ट
(A) K₂ गॉडविन ऑस्टिन
Q115. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
(A) सज्जनगढ़
(B) लीलागढ़
(C) कुम्भलगढ़
(D) गुरु शिखर
(D) गुरु शिखर
Q116. निम्नलिखित पर्वत शिखरों में कौन-सा एक भारत में अवस्थित नहीं है?
(A) गोसांई थान
(B) कामेत
(C) नंदा देवी
(D) त्रिशूल
(A) गोसांई थान
Q117. ‘माना दर्श’ स्थित है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
Q118. हिमालय में हिम होती है रेखा निम्न के बीच
(A) 4300 से 6000 मीटर, पूर्व में
(B) 4000 से 5800 मीटर, पश्चिम में
(C) 4500 से 6000 मीटर, पश्चिम में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(A) 4300 से 6000 मीटर, पूर्व में
Q119. निम्न में कौन-सा हिमनद सबसे बड़ा है?
(A) सियाचिन
(B) बालटोरो
(C) चोगोलुंगमा
(D) बियाफो
(A) सियाचिन
Q120. सबसे बड़ा हिमनद, निम्नलिखित में कौन है?
(A) कंचनजंगा
(B) रून्डुन
(C) गंगोत्री
(D) केदारनाथ
(C) गंगोत्री