Q101. ग्रेट हिमालय की ऊँचाई क्या है?
(A) 8848 मी
(B) 8815 मी
(C) 8890 मी
(D) 8860 मी
(A) 8848 मी
Q102. हिमालय पर्यायवाची है
(A) महान हिमालय का
(B) मध्य हिमालय का
(C) शिवालिक का
(D) ट्रांस हिमालय का
(B) मध्य हिमालय का
Q103. निम्नलिखित में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन-सी है?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) विन्ध्य
(D) सतपुड़ा
(B) अरावली
Q104. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ निम्नलिखित में से कौन-सी पहाड़ियाँ अवस्थित हैं?
(A) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(B) कार्डामम पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
(D) शेवरॉय पहाड़ियाँ
(C) नीलगिरि पहाड़ियाँ
Q105. नीलगिरि पर्वतमाला जिस राज्य में स्थित है, वह है
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) उत्तराखंड
(A) तमिलनाडु
Q106. भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) अजन्ता
(D) सहयाद्रि
(C) अजन्ता
Q107. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट कहलाते हैं
(A) नीलगिरि पर्वत
(B) सह्याद्रि
(C) दक्कन पठार
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) सह्याद्रि
Q108. कार्डामम पहाड़ियाँ जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(B) कर्नाटक एवं केरल
(C) केरल एवं तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल एवं तमिलनाडु
Q109. शेवराए पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु
Q110. निम्नलिखित में से कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
(A) बालाघाट श्रेणी
(B) हरिश्चन्द्र श्रेणी
(C) माण्डव पहाड़ियाँ
(D) सतमाला पहाड़ियाँ
(D) सतमाला पहाड़ियाँ