Q91. भारत से उपबन्ध पुराचुम्बकीय परिणामों से संकेत मिलते हैं कि भूतकाल में भारतीय स्थलपिंड सरका है
(A) उत्तर को
(B) दक्षिण को
(C) पूर्व को
(D) पश्चिम को
(A) उत्तर को
Q92. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक विशाल भूखण्ड का भाग था, जिसे कहते हैं
(A) जुरैसिक भूखण्ड
(B) आर्यावर्त
(C) इंडियाना
(D) गोंडवानालैण्ड
(D) गोंडवानालैण्ड
Q93. भारत कितने प्राकृतिक प्रदेशों में विभाजित है?
(A) 4
(B) 6
(C) 7
(D) 8
(A) 4
Q94. हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) वृहत हिमालय
(D) अरावली
(B) शिवालिक
Q95. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ
(A) इयोजोइक में
(B) पैलियोजोइक में
(C) मेसोजोइक में
(D) सेनोजोइक में
(D) सेनोजोइक में
Q96. शिवालिक श्रेणियों की ऊँचाई है
(A) 850-1200 मीटर के मध्य
(B) 750-1100 मीटर के मध्य
(C) 750-1500 मीटर के मध्य
(D) 750-1300 मीटर के मध्य
(A) 850-1200 मीटर के मध्य
Q97. ‘शिवालिक’ शैल समूह के दक्षिण में भाबर क्षेत्र उदाहरण है
(A) मध्यभूमि स्थिति का
(B) अंतरा पर्वतीय स्थिति का
(C) गिरिपद की स्थिति का
(D) अनुसमुद्री स्थिति का
(C) गिरिपद की स्थिति का
Q98. हिमालय पर्वत श्रेणियां निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
Q99. लघु हिमालय स्थित है मध्य में
(A) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय
(B) शिवालिक और महान हिमालय
(C) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(D) शिवालिक और बाह्य हिमालय
(B) शिवालिक और महान हिमालय
Q100. निम्नलिखित में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?
(A) विंध्य
(B) अरावली
(C) शिवालिक
(D) अन्नामलाई
(C) शिवालिक