प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आदर्श, Indian Geography MCQs In Hindi के साथ अपना ज्ञान बढ़ाएँ। महाद्वीपों, देशों, राजधानियों, जलवायु और भौगोलिक विशेषताओं पर प्रश्नों की एक विस्तृत श्रृंखला का अन्वेषण करें। भूगोल से संबंधित परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए त्वरित पुनरीक्षण और अभ्यास के लिए बिल्कुल सही।
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा शहर कर्क रेखा के करीब है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जोधपुर
(d) नागपुर
(b) कोलकाता
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य पटकाई पहाड़ियों से सटा हुआ नहीं है?
(a) नागालैंड
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
(b) त्रिपुरा
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा ग्लेशियर सबसे बड़ा है?
(a) सियाचिन
(b) बाल्टोरो
(c) चोगो लुंगमा
(d) बियाफो
(a) सियाचिन
Q4. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वाला द्वीप है –
(a) माजुली
(b) अंडमान
(c) लक्षद्वीप
(d) साल्सेट
(d) साल्सेट
Q5. पुडुचेरी का क्षेत्र निम्नलिखित राज्यों में फैला हुआ है –
(a) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल
(c) तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु, कर्नाटक और गोवा
(c) तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश
Q6. भारत की सबसे आदिम जनजाति है –
(a) गोंड
(b) जारवा
(c) जुआंग
(d) लेप्चा
(b) जारवा
Q7. ‘यारलुंग सांगपो’ नदी को भारत में किस नाम से जाना जाता है?
(a) गंगा
(b) सिंधु
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) महानदी
(c) ब्रह्मपुत्र
Q8. कौन सी नदी ‘भ्रंश’ घाटी या भ्रंश गर्त से होकर बहती है?
(a) नर्मदा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) गंगा
(d) कृष्ण
(a) नर्मदा
Q9. निम्नलिखित में से कौन सुपरइम्पोज्ड नदी का उदाहरण है?
(a) अलकनंदा
(b) कोसी
(c) चंबल
(d) गोदावरी
(c) चंबल
Q10. भारत का सबसे बड़ा झरना जोग फॉल किस नदी पर स्थित है?
(a) शरावती
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) नर्मदा
(a) शरावती