Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q71. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) ‘हवा महल’ जयपुर में स्थित है।
(B) ‘छोटा इमामबाड़ा’ लखनऊ में स्थित है।
(C) प्रिंस ऑफ वेल्स संग्रहालय दिल्ली में स्थित है।
(D) हौज खास दिल्ली में स्थित है।

(C) प्रिंस ऑफ वेल्स संग्रहालय दिल्ली में स्थित है।

Q72. किस राज्यपाल के कार्यकाल में 1921 में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल का निर्माण पूरा हुआ?
(A) एल्गिन
(C) मिंटो
(B) कर्जन
(D) पढ़ना

(D) पढ़ना

Q73. सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में जिस विशाल मंदिर की परिकल्पना की गई और उसका निर्माण किया गया, वह था-
(A) श्री मारियम्मन टेंपल
(B) अंगकोर वाट
(C) बट गुफा मंदिर
(D) कामाख्या मंदिर

(B) अंगकोर वाट

Q74. अटाला मस्जिद कहां स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) बनारस
(C) दिल्ली
(D) जौनपुर

(D) जौनपुर

Q75. मोहिनी अट्टम नृत्य शैली का विकास हुआ-
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

(D) केरल

Q76. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध तबला वादक हैं?
(A) जाकिर हुसैन
(B) विक्कु विनायक राम
(C) पं. बी.जी. जोग
(D) पालाघाट मणि अय्यर

(A) जाकिर हुसैन

Q77. ध्रुपद संरक्षित अग्रणी भारतीय परंपराओं में से एक है। इसके संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(i) ध्रुपद की उत्पत्ति और विकास मुगल काल के दौरान राजपूत राज्यों में हुआ।
(ii) ध्रुपद मुख्यतः भक्ति एवं आध्यात्मिक संगीत है।
(iii) ध्रुपद मानचित्रों में मंत्रों में संस्कृत अक्षरों का प्रयोग किया जाता है।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) (ii) और (iii)

Q78. द घराना फेमस फॉर ध्रुपद इस-
(A) मेवाती घराना
(B) ग्वालियर घराना
(C) जयपुर घराना
(D) किराना घराना

(B) ग्वालियर घराना

Q79. निम्नलिखित में से कौन सी नृत्य शैली पूर्वी भारत में उत्पन्न हुई?
(A) कथकली
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) मणिपुरी

(D) मणिपुरी

Q80. भारतीय दर्शन की प्रारंभिक शाखा कौन सी है?
(A) संख्या
(B) मीमांसा
(C) वैशेषिक
(D) चार्वाक

(A) संख्या

Pages ( 8 of 42 ): « Previous1 ... 67 8 910 ... 42Next »

Leave a Comment