Q61. पारसियों का पूजा स्थल है-
(A) आराधनालय
(B) अग्नि मंदिर
(C) विहार
(D) मजार
(B) अग्नि मंदिर
Q62. स्वतंत्रता आंदोलन में अपने साहित्यिक योगदान के लिए किसे ‘राष्ट्रकवि’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) मैथिलीशरण गुप्ता
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) सुमित्रानंदन पंत
(B) मैथिलीशरण गुप्ता
Q63. पंचतंत्र मूलतः किसके द्वारा लिखा गया था?
(A) कालिदास
(B) विष्णु शर्मा
(C) तुलसीदास
(D) रैदास
(B) विष्णु शर्मा
Q64. आत्मा की जटिलता तथा जन्म और मृत्यु के चक्र पर औपचारिक जानकारी का संकलन है:
(A) वेद
(B) उपनिषद
(C) ब्राह्मणा
(D) अरण्यक
(D) अरण्यक
Q65. गुड फ्राइडे को …….. के दिन के रूप में मनाया जाता है।
(A) ईसा मसीह का क्रूस पर चढ़ना
(B) यीशु मसीह का पुनरुत्थान
(C) ईसा मसीह का जन्म
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ईसा मसीह का क्रूस पर चढ़ना
Q66. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार मध्यकालीन भारतीय सुल्तान बलबन द्वारा शाही त्योहार के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी?
(A) दीपावली
(B) दशहरा
(C) नौरोज़
(D) ईद-उल-जुहा
(C) नौरोज़
Q67. भारतीय सिनेमा पर पहली बार ‘मनोरंजन कर’ कब लगाया गया था?
(A) 1920 के दशक में
(B) 1930 के दशक में
(C) 1940 के दशक में
(D) 1950 के दशक में
(A) 1920 के दशक में
Q68. कौन सा राज्य मोजरी या लुट्टी नामक विशेष प्रकार के चमड़े के जूतों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) जम्मू-कश्मीर
(A) राजस्थान
Q69. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना कब की गई?
(A) 1861
(B) 1865
(C) 1869.
(D) 1870
(A) 1861
Q70. शारदा पीठ कहाँ स्थित है?
(A) बद्रीनाथ
(B) पुरी
(C) द्वारका
(D) मैसूर
(C) द्वारका