Q51. सुल्तानगंज की कांस्य बौद्ध मूर्ति का निर्माण कब हुआ था?
(A) मौर्य काल
(B) कुषाण काल
(C) शुंग काल
(D) गुप्त काल
(D) गुप्त काल
Q52. लोक चित्रकला ‘मधुबनी’ किससे संबंधित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) असम
(C) बिहार
Q53. खजुराहो मंदिर का निर्माण किस क्षेत्र में हुआ था?
(A) चोल
(B) पल्लव
(C) चंदेल
(D) कुशनास
(C) चंदेल
Q54. सही सुमेलित है-
(A) जाकिर हुसैन – सितार
(B) पंडित रविशंकर – पखावज
(C) हरी प्रसाद चौरसिया – मोहन वीणा
(D) अमजद अली खान – सरोद
(D) अमजद अली खान – सरोद
Q55. बड़े गुलाम अली किससे सम्बंधित थे?
(A) जयपुर घराना
(B) ग्वालियर घराना
(C) आगरा घराना
(D) पटियाला घराना
(D) पटियाला घराना
Q56. वह सूफी संत जिन्होंने कहा था कि भक्ति संगीत ईश्वर के करीब आने का एक तरीका है:-
(A) मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) सैय्यद मुहम्मद गेसुदराज़
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) बाबा फरीद
Q57. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध वायलिन वादक है?
(A) प्रो. टी.एन. कृष्ण
(B) सोनल मान सिंह
(C) परवीन सुल्ताना
(D) अमृता शेरगिल
(A) प्रो. टी.एन. कृष्ण
Q58. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) तवांग मठ – अरुणाचल प्रदेश
(B) हेमिस मठ – जम्मू कश्मीर
(C) शसुर मठ – हिमाचल प्रदेश
(D) घुम मठ – सिक्किम
(D) घुम मठ – सिक्किम
Q59. रामानुजाचार्य किससे सम्बंधित हैं?
(A) अद्वैतवाद
(B) द्वैतवाद.
(C) विशिष्टद्वैटिस्म
(D) एकेश्वरवाद
(C) विशिष्टद्वैटिस्म
Q60. बौद्ध धर्म और जैन धर्म में निम्नलिखित में से क्या समानता है?
(A) अहिंसा (नॉन-वायलेंस)
(B) हिंसा (वायलेंस)
(C) त्रि-रत्न (तीन रत्न)
(D) सत्य
(A) अहिंसा (नॉन-वायलेंस)