Q41. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय साहित्यिक कृति ‘सावित्री’ और ‘द लाइफ डिवाइन’ है?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) औरोबिन्दो घोष
(D) स्वामी विवेकानंद
(C) औरोबिन्दो घोष
Q42. भवभूति अलंकरण पुरस्कार किस साहित्यिक सम्मेलन द्वारा प्रदान किया जाता है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
(C) मध्य प्रदेश
Q43. निम्नलिखित में से भारत की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है?
(A) चट्टानें
(B) प्राकृत
(C) अर्ध मागधी
(D) संस्कृत
(D) संस्कृत
Q44. शक कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी किस महीने में मनाई जाती है?
(A) आषाढ़
(B) श्रवण
(C) भाद्रपद
(D) कार्तिका
(C) भाद्रपद
Q45. लोसर त्यौहार किस समुदाय से संबंधित है?
(A) जैन
(B) मुसलमान
(C) ईसाई
(D) बौद्ध
(D) बौद्ध
Q46. निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार पौराणिक राजा बाली के पृथ्वी पर अपने लोगों से मिलने आने की कथा से जुड़ा है?
(A) पोंगल
(B) ओणम
(C) होली
(D) बिहू
(B) ओणम
Q47. भारत में बनी पहली रंगीन फिल्म थी:
(A) भारत माता
(B) मुगल-ए-आजम
(C) देवदास
(D) किसान कन्या
(D) किसान कन्या
Q48. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन करें:
(A) सुज़नी कढ़ाई कला – बिहार
(B) ज़री कला – बनारस
(C) कांथा कला – पश्चिम बंगाल
(D) कसूरी कढ़ाई – केरल
(D) कसूरी कढ़ाई – केरल
Q49. ‘राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय’ कहां स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) भोपाल
(D) पुणे
(A) नई दिल्ली
Q50. देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस प्रकार का है?
(A) द्विकुटा
(B) त्रिकुटा
(C) इकाई
(D) पंचायतन
(D) पंचायतन