Q391. पुरलिया, मयूरभंज और सरायकेला प्रसिद्ध शैलियाँ हैं-
(A) कथक
(B) छाऊ
(C) मणिपुरी
(D) ये सभी
(B) छाऊ
Q392. गुदई महाराज कौन सा वाद्य यंत्र है?
(A) वायलिन
(B) वाद्य यंत्र
(C) तबला
(D) सितार
(C) तबला
Q393. राधा रेड्डी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) ओडीशन
(C) कथक
(D) कुचिपुड़ी
(D) कुचिपुड़ी
Q394. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?
(A) अमीर कुशरो – सरोद
(B) भीमसेन – गायन
(C) उत्पल दत्ता – पतली परत
(D) शंभू महाराज – कथक
(A) अमीर कुशरो – सरोद
Q395. पंडवानी गायन शैली किस लोकगीत से संबंधित है?
(A) राजस्थान
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र
(B) छत्तीसगढ़
Q396. लोक कला रूप ‘अर्पण’ किससे संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार
(D) बिहार
Q397. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) कठपुतली नृत्य राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य है
(B) इसमें कठपुतली नृत्य करने वाले कलाकार को भाट कहा जाता है।
(C) मदुलंगी असम का एक औपचारिक नृत्य है। यह समूह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
Q398. उत्तर-पूर्व भारत में पारंपरिक रूप से किया जाने वाला जौबानी नृत्य कौन करते हैं?
(A) डिमास जन
(B) मिज़ो
(C) खासी
(D) बोडो
(A) डिमास जन
Q399. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध नृत्य है?
(A) कथकली
(B) मेघालय का बांस नृत्य
(C) मयूरभंज का छऊ
(D) पंजाब का भांगड़ा
(C) मयूरभंज का छऊ
Q400. लोक नृत्यों और राज्यों के युग्मों में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) झूमर – हरयाणा
(B) तमाशा – महाराष्ट्र
(C) कजरी – उत्तर प्रदेश
(D) निर्माण – पश्चिम बंगाल
(A) झूमर – हरयाणा