Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q31. भारत के चार प्रसिद्ध सूर्य मंदिर मोधरा (गुजरात), कोणार्क (ओडिशा), सूर्यनकोविक (तमिलनाडु) और मार्तण्ड हैं। निम्नलिखित में से किस राज्य में अंतिम सूर्य मंदिर स्थित है?
(A) केरल
(B) असम
(C) बिहार
(D) जम्मू कश्मीर

(D) जम्मू कश्मीर

Q32. कलमकारी पेंटिंग रेफर्स तो-
(A) दक्षिण भारत में सूती कपड़ों पर की जाने वाली हस्तनिर्मित चित्रकारी
(B) पूर्वोत्तर भारत में बांस हस्तशिल्प पर हाथ से बनाई गई चित्रकारी।
(C) भारत के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ऊनी कपड़े पर ब्लॉक द्वारा बनाई गई पेंटिंग।
(D) उत्तर-पश्चिम भारत में सजावटी रेशमी कपड़े पर हाथ से बनाई गई चित्रकारी।

(A) दक्षिण भारत में सूती कपड़ों पर की जाने वाली हस्तनिर्मित चित्रकारी

Q33. उमरकोट की मुख्य विशेषता है।
(A) बाघ गुफा
(C) जूनागढ़ केव
(B) एलोरा की गुफाएं
(D) नासिक गुफा

(B) एलोरा की गुफाएं

Q34. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) बिरजू महाराज – कथक
(B) बिस्मिल्लाह खान – शहनाई
(C) जाकिर हुसैन – हारमोनियम
(D) अमजद अली खान – सरोद

(C) जाकिर हुसैन – हारमोनियम

Q35. किस नृत्य शैली को प्राचीन काल में सादिर के नाम से जाना जाता था?
(A) कथक
(B) ओडिशी
(C) भरतनाट्यम
(D) मोहिनी अट्टम

(C) भरतनाट्यम

Q36. निम्नलिखित में से कौन सा रस नवरस में शामिल नहीं है?
(A) विभास्ता
(B) अद्भुत
(C) रौद्र
(D) लावण्या

(D) लावण्या

Q37. आजीविक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) उपाली
(B) आनंद
(C) मक्खली गोशाला
(D) रघुलोभद्र

(C) मक्खली गोशाला

Q38. यहूदियों के पूजा स्थल को कहा जाता है-
(A) अग्नि मंदिर
(B) आराधनालय
(C) मज़ार
(D) चर्च

(B) आराधनालय

Q39. योग दर्शन के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) कपिल
(B) गौतम
(C) पतंजलि
(D) जैमिनि

(C) पतंजलि

Q40. अपने अध्यक्षीय भाषण में हिंदी भाषा के लिए रोमन लिपि की वकालत करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) अबुल कलाम आज़ाद
(D) सुभाष चंद्र बोस

(D) सुभाष चंद्र बोस

Pages ( 4 of 42 ): « Previous123 4 56 ... 42Next »

Leave a Comment