Q381. निम्नलिखित में से कौन सा संप्रदाय बौद्ध धर्म से संबंधित नहीं है?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) सचित्र
(D) थेरवाद
(C) सचित्र
Q382. वर्तमान में हिन्दुस्तानी संगीत की सबसे लोकप्रिय गायन शैली है-
(A) ध्रुपद
(B) ख़्याल
(C) ठुमरी
(D) स्टेज
(B) ख़्याल
Q383. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य गुजरात से संबंधित है?
(A) डांडिया
(B) बिदेशिया
(C) बांस नृत्य
(D) कुचिपुड़ी
(A) डांडिया
Q384. निम्नलिखित में से कौन ग़ज़ल गायन से संबंधित नहीं है?
(A) बेगम अख्तर
(B) मल्लिका पुखराज
(C) पीनाज़ मसानी
(D) हीराबाई वरोडकर
(D) हीराबाई वरोडकर
Q385. निम्नलिखित में से कौन सा एक तार वाला वाद्य यंत्र है?
(A) मृदंगम
(B) तालिका
(C) शहनाई
(D) पवित्र
(D) पवित्र
Q386. निम्नलिखित गायकों में से किसको भारत रत्न पुरस्कार मिला है?
(A) त्याग राजा
(B) भीमसेन जोशी
(C) गिरिजा देवी
(D) बेगम अख्तर
(B) भीमसेन जोशी
Q387. उमाकांत और रमाकांत गुंदेचा कौन से भाई हैं?
(A) ध्रुपद सिंगर
(B) कथक नर्तक
(C) सरोद प्लेयर
(D) तबला वादक
(A) ध्रुपद सिंगर
Q388. निम्नलिखित में से वह संगीतकार कौन था जो अंधा था?
(A) बीथोवेन एल.वी.
(B) बाख जे.एस.
(C) रिचर्ड स्ट्रॉस
(D) जोहाम्स ब्रैनम्स
(A) बीथोवेन एल.वी.
Q389. निम्नलिखित में से कौन शास्त्रीय गायन से जुड़ा है?
(A) शिव कुमार शर्मा
(B) जी.बी. जोग
(C) मलिकार्जुम मंसूर
(D) अमजद अली खान
(C) मलिकार्जुम मंसूर
Q390. धार्मिक लोक नृत्य, करगम, किससे संबंधित है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु