Q371. राज्य चिन्ह के नीचे देवनागरी लिपि में अंकित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(A) प्रश्न
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) मांडूक्य
(D) ईशावास्य
(B) मुण्डकोपनिषद
Q372. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) संख्या – कपिलमुनि
(B) वैशेषिक – कनाड
(C) मीमांसा – शंकराचार्य
(D) न्याय – गौतम
(C) मीमांसा – शंकराचार्य
Q373. तंजौर का मंदिर किस नृत्य को बढ़ावा देता है?
(A) कथकली
(B) ओडिशी
(C) कथक
(D) भरतनाट्यम
(D) भरतनाट्यम
Q374. निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की उत्पत्ति पूर्वी भारत में हुई है?
(A) कथकली
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) मणिपुरी
(D) मणिपुरी
Q375. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध-नृत्य है?
(A) कथकली
(B) मेघालय का बांस नृत्य
(C) मयूरभंज का छऊ
(D) पंजाब का भांगड़ा
(C) मयूरभंज का छऊ
Q376. झावेरी बहनें (दर्शना, नयना, रंजना और सुवर्णा) किस कला से संबंधित हैं?
(A) ओडिशी
(B) कथक
(C) मणिपुरी
(D) भरतनाट्यम
(C) मणिपुरी
Q377. सुप्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी किससे संबंधित हैं?
(A) बनारस घराना
(B) लखनऊ घराना
(C) जयपुर घराना
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बनारस घराना
Q378. तिजियन बाई किस लोक नृत्य और गीत से संबंधित है?
(A) पंडवानी
(B) यक्षगान
(C) चेरोकन
(D) पनिहारी
(A) पंडवानी
Q379. निम्नलिखित में से कौन हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन संगीत में प्रसिद्ध है?
(A) शोभना नारायण
(B) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी
(C) पंडित जसराज
(D) एम.एस. गोपाल कृष्ण
(C) पंडित जसराज
Q380. हिंदुओं के चार तीर्थ कौन से हैं, जिन्हें चार धाम के नाम से जाना जाता है?
(A) बदरीनाथ, द्वारिका, पुरी, रामेश्वरम
(B) हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज, उज्जैन
(C) अमरनाथ, कैलाश, मीनाक्षी, रामेश्वरम
(D) बालाजी, कन्याकुमारी, मीनाक्षी, वाराणसी
(A) बदरीनाथ, द्वारिका, पुरी, रामेश्वरम