Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q361. स्यादवाद की नींव थी-
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) वैष्णववाद
(D) शैववाद

(B) जैन धर्म

Q362. विष्णु के दस अवतारों का स्रोत है-
(A) भागवत पुराना
(B) मत्स्य पुराना
(C) विष्णु पुराना
(D) मार्कण्डेय पुराना

(B) मत्स्य पुराना

Q363. सिखों की पवित्र पुस्तक, ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ का संकलन किसने किया था?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु नानक देव
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु राम दास

(A) गुरु अर्जुन देव

Q364. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(A) हरी प्रसाद चौरसिया – बांसुरी
(B) बिस्मिल्ला खान – तख़्ता
(C) अल्लाह रुखा – सरोद
(D) जाकिर हुसैन – वीना

(A) हरी प्रसाद चौरसिया – बांसुरी

Q365. कौन सा नृत्य केवल पुरुष कलाकारों द्वारा किया जाता है?
(A) मोहिनी अट्टम
(B) ओडिशी
(C) कथकली
(D) मणिपुरी

(C) कथकली

Q366. संयुक्त राष्ट्र में गायन का गौरव किसे प्राप्त है?
(A) अनूप जोलता
(B) भूपेन हजारिका
(C) लता मंगेशकर
(D) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी

(D) एम.एस. सुब्बालक्ष्मी

Q367. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पंडित राम नारायण ने अपना हुनर दिखाया?
(A) शास्त्रीय नृत्य
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) चित्रकारी
(D) मूवी

(B) शास्त्रीय संगीत

Q368. बेगम अख्तर किस कला रूप से जुड़ी हैं?
(A) नृत्य
(B) पेंटिंग
(C) संगीत
(D) लोग कला

(C) संगीत

Q369. ईसाइयों का प्रसिद्ध धर्मग्रंथ है-
(A) कुरान
(B) बाइबिल
(C) हदीस
(D) टोरा

(B) बाइबिल

Q370. निम्नलिखित में से गलत युग्म की पहचान करें-
(A) चिश्ती – दिल्ली और दोआब
(B) सुहरावर्दी – सिंध
(C) औलिया – मध्य प्रदेश
(D) फिरदौसी – बिहार

(C) औलिया – मध्य प्रदेश

Pages ( 37 of 42 ): « Previous1 ... 3536 37 3839 ... 42Next »

Leave a Comment