Q351. पिछवाई कला में चित्रों का चित्रण किया गया है-
(A) महाभारत
(B) रामायण
(C) भगवान कृष्ण का जीवन
(D) राजपूत राजाओं का जीवन
(C) भगवान कृष्ण का जीवन
Q352. पद्मा सुब्रमण्यम किस शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) कथकली
(D) ओडिशा
(A) भरतनाट्यम
Q353. निम्नलिखित कलाकारों में से कौन तबला से जुड़े होने के लिए प्रसिद्ध है?
(A) अली अकबर खान
(B) बिस्मिल्ला खान
(C) विलायत खान
(D) गुड़ाई महाराज
(D) गुड़ाई महाराज
Q354. गोपी जे. भट्ट किस राजस्थानी लोक नृत्य शैली से संबंधित है?
(A) तमाशा
(B) स्वांग
(C) रम्मत
(D) नौटंकी
(A) तमाशा
Q355. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य देवदासी परंपरा से संबंधित है?
(A) चाक्यारकुंटू
(B) ऑक्टानटुलान
(C) मोहिनी अट्टम
(D) कृष्णन अट्टम
(C) मोहिनी अट्टम
Q356. भीलों का प्रसिद्ध लोक नृत्य कौन सा है?
(A) गवरी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रुम्मट
(A) गवरी
Q357. निम्नलिखित में से कौन ओडिशी नर्तक नहीं है?
(A) संयुक्ता पाणिग्रही
(B) सोनल मानसिंह
(C) माधवी मुदुगल
(D) यामिनी कृष्णमूर्ति
(D) यामिनी कृष्णमूर्ति
Q358. शोभना नारायण किस शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) कथकली
(B) भरतनाट्यम
(C) मणिपुरी
(D) कथक
(D) कथक
Q359. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म भारतीय दर्शन की छः प्रणाली का हिस्सा नहीं है?
(A) मीमांसा एंड वेदांता
(B) न्याय और वैशेषिक
(C) लोकायत और कापालिक
(D) संख्या एंड योग
(C) लोकायत और कापालिक
Q360. “भारतीय संस्कृति न तो पूरी तरह से हिंदू है, न ही इस्लामी है और न ही कुछ और। यह सभी का एक संयोजन है”। यह किसका उद्धरण है?
(A) महात्मा गांधी
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) लाला लाजपत राय
(A) महात्मा गांधी