Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q331. भारती शिवाजी किस नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) कथकली
(B) भरतनाट्यम
(C) मोहिनी अट्टम
(D) ओडिशा

(C) मोहिनी अट्टम

Q332. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित सही है?
(A) भरतनाट्यम – आन्ध्रा प्रदेश
(B) कुचिपुड़ी – मध्य प्रदेश
(C) कथकली – केरल
(D) कथक – तमिलनाडु

(C) कथकली – केरल

Q333. मोहन वीणा का आविष्कार किसने किया?
(A) पंडित रवि शंकर
(B) चतुर मलिक
(C) अलाउद्दीन
(D) मनमोहन भट्ट

(D) मनमोहन भट्ट

Q334. राग मल्हार का रचयिता किसे माना जाता है?
(A) तानसेन
(B) बैजू बावरा
(C) अमीर कुशरो
(D) स्वामी हरिदास

(A) तानसेन

Q335. मृणालिनी साराभाई किस शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) कथक
(B) भरतनाट्यम
(C) ओडिशी
(D) कुचिपुड़ी

(B) भरतनाट्यम

Q336. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) कलामंडलम- क्षेम्मावती मोहिनी अट्टम
(B) कोट्टक्कल शिवरामन कथकली
(C) लक्ष्मी विश्वनाथन भरतनाट्यम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q337. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सरोदवादक हैं?
(A) शिव कुमार शर्मा
(B) पंडित रविशंकर
(C) अमजद अली खान
(D) जाकिर हुसैन

(C) अमजद अली खान

Q338. लीला सैमसन किस शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) कथकली
(C) कुचिपुड़ी
(D) ओडिशा

(A) भरतनाट्यम

Q339. किसे वेदांत कहा गया है?
(A) वेद
(B) अरण्यक
(C) ब्राह्मण ग्रंथ
(D) उपनिषद

(D) उपनिषद

Q340. उपवास, संथारा या सल्लेखना द्वारा शरीर त्यागने की प्रथा किस संप्रदाय में पाई जाती है?
(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) लिंगायत
(D) जैन

(D) जैन

Pages ( 34 of 42 ): « Previous1 ... 3233 34 3536 ... 42Next »

Leave a Comment