Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q321. बानी-ठानी किस चित्रकला शैली से संबंधित है?
(A) बूंदी शैली
(B) किशनगढ़ स्टाइल
(C) चावंड शैली
(D) जयपुर शैली

(B) किशनगढ़ स्टाइल

Q322. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) जामिनी रॉय ने चित्रकला कला में प्रसिद्धि प्राप्त की है।
(B) ठुमरी सिंगर गिरिजा देवी, इस एसोसिएटेड विथ लखनऊ घराना.
(C) बनी-ठनी चित्रकला शैली किशनगढ़ शैली से संबंधित है।
(D) पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत से जुड़े हैं।

(B) ठुमरी सिंगर गिरिजा देवी, इस एसोसिएटेड विथ लखनऊ घराना.

Q323. निम्नलिखित में से किसे साँप चित्रकला भी कहा जाता है?
(A) चित्रकला की क्यूबिस्ट शैली
(B) मंजूषा पेंटिंग
(C) वर्ली पेंटिंग
(D) पटुआ पेंटिंग

(B) मंजूषा पेंटिंग

Q324. ‘काला-चाँद’ नामक पेंटिंग किसने बनाई है?
(A) जामिनी रॉय
(B) नंदलाल बोस
(C) राजा रवि वर्मा
(D) सतीश गुजराल

(D) सतीश गुजराल

Q325. मुगल चित्रकला शैली भारतीय लघु चित्रकला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से कौन मुगल चित्रकला से प्रभावित नहीं था?
(A) पहाड़ी
(B) राजस्थानी
(C) कांगड़ा
(D) कालीघाट

(D) कालीघाट

Q326. ‘हरे तालाब में नहाते हाथी’ किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है?
(A) एम.एफ. हुसैन
(B) सतीश गुजराल
(C) अमृता शेरगिल
(D) विकास भट्टाचार्य

(C) अमृता शेरगिल

Q327. जामिनी रॉय ने किस विद्या में ख्याति अर्जित की ?
(A) मूर्तिकला
(B) संगीत
(C) पेंटिंग
(D) थिएटर

(C) पेंटिंग

Q328. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) वारली चित्रकला – महाराष्ट्र
(B) थंगका चित्रकला – सिक्किम
(C) मंजूषा पेंटिंग – बिहार
(D) कलमकारी पेंटिंग – केरल

(D) कलमकारी पेंटिंग – केरल

Q329. भारत का सबसे पुराना संगीत वाद्ययंत्र कौन सा है?
(A) बांसुरी
(B) तालिका
(C) वीणा
(D) सितार

(C) वीणा

Q330. रवि शंकर किस संगीतमय कार्यक्रम में शामिल हुए?
(A) सितार
(B) सरोद
(C) वीणा
(D) मोहन वीणा

(A) सितार

Pages ( 33 of 42 ): « Previous1 ... 3132 33 3435 ... 42Next »

Leave a Comment