Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q311. वेदों को अपौरुषेय क्यों कहा गया है?
(A) क्योंकि वेद देवताओं द्वारा रचित हैं
(B) क्योंकि वेदों की रचना मनुष्यों द्वारा की गई है
(C) क्योंकि वेदों की रचना ऋषियों द्वारा की गई है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) क्योंकि वेद देवताओं द्वारा रचित हैं

Q312. निम्नलिखित में से कौन दर्शनशास्त्र की धर्म-विरोधी या शास्त्र-विरोधी विचारधाराओं में शामिल नहीं है?
(A) बौद्ध विचारधारा
(B) जैन विचारधारा
(C) चार्वाक आइडियोलॉजी
(D) वेदांतिक विचारधारा

(D) वेदांतिक विचारधारा

Q313. पुनर्जन्म की अवधारणा सबसे पहले कहां उत्पन्न हुई?
(A) वृहदारण्यकोपनिषद
(B) छांदोग्योपनिषद
(C) जाबालोपनिषद
(D) तैत्तिरीयोपनिषद

(A) वृहदारण्यकोपनिषद

Q314. पटना में खुदाबख्श ओरिएंटल लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1882
(B) 1891
(C) 1894
(D) 1895

(B) 1891

Q315. आधुनिक देवनागरी लिपि का प्राचीन रूप है-
(A) खोरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) देवप्रिया
(D) पाली

(B) ब्राह्मी

Q316. सामवेद की रचना किसमें हुई है?
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) प्राकृत
(D) अर्धमागधी

(A) संस्कृत

Q317. संस्कृत भाषा का उद्भव किसके माध्यम से हुआ?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्व वेदा
(C) सामवेद
(D) ऋग्वेद

(D) ऋग्वेद

Q318. ब्राह्मी लिपि लिखी जाती है
(A) बाएं से दाएं
(B) दाएं से बाएं
(C) दोनों दिशाओं में
(D) इनमें से कोई नहीं

(A) बाएं से दाएं

Q319. निम्नलिखित में से कौन सी लिपि प्राचीन भारत में दाएं से बाएं लिखी जाती थी?
(A) ब्राह्मी
(B) देवनागरी
(C) शर्तें
(D) खारोशथी

(D) खारोशथी

Q320. निम्नलिखित ऐतिहासिक स्थानों पर विचार करें:
(i) अजंता की गुफाएँ
(iii) सांची स्तूप
(ii) लेपाक्षी मंदिर
उपर्युक्त में से कौन सा स्थान भित्तिचित्रों के लिए भी जाना जाता है?
(A) केवल (i)
(B) (i) और (ii)
(C) उपरोक्त सभी
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) (i) और (ii)

Pages ( 32 of 42 ): « Previous1 ... 3031 32 3334 ... 42Next »

Leave a Comment