Q301. निम्नलिखित में से कौन मुखोटा (मुखौटा) नृत्य से संबंधित है?
(A) मणिपुरी
(B) कथकली
(C) कथक
(D) भरतनाट्यम
(B) कथकली
Q302. संगीत वाद्य यंत्र ‘सितार’ की खोज किसने की?
(A) अमीर कुशरो
(B) रामदास
(C) तानसेन
(D) हरिदास
(A) अमीर कुशरो
Q303. माधवी मुद्गल किस नृत्य शैली से संबंधित हैं?
(A) कथकली
(B) कथक
(C) ओडिशी
(D) भरतनाट्यम
(C) ओडिशी
Q304. निम्नलिखित में से कौन महान कर्नाटक संगीतकार नहीं था?
(A) शावती तिरुनल
(B) विष्णु दिगंबर पालुस्कर
(C) मुलथुस्वामी दीक्षितार
(D) श्यामा शास्त्री
(B) विष्णु दिगंबर पालुस्कर
Q305. बाला मुरली कृष्ण किस संगीत वाद्ययंत्र से संबंधित हैं?
(A) सरोद
(B) सितार
(C) वायलिन
(D) तालिका
(C) वायलिन
Q306. दमयंती जोशी किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित हैं?
(A) कथक
(B) मणिपुरी
(C) कथकली
(D) भरतनाट्यम
(A) कथक
Q307. निम्नलिखित में से कौन सा शास्त्रीय नृत्य है?
(A) भांगड़ा
(B) गिद्दा
(C) छाऊ
(D) मणिपुरी
(D) मणिपुरी
Q308. मिलिंदपन्हो क्या है?
(A) एक बौद्ध स्थल
(B) बुद्ध का एक नाम
(C) बौद्ध कला का एक नमूना
(D) एक बौद्ध पाठ
(D) एक बौद्ध पाठ
Q309. निम्नलिखित में से कौन बौद्ध धर्म के अष्टांगिक मार्ग में शामिल नहीं है?
(A) सही भाषण
(B) सही विचार
(C) सही इरादा
(D) सही आचरण
(C) सही इरादा
Q310. देवा शरीफ दरगाह कहाँ स्थित है?
(A) पटना
(B) बाराबंकी
(C) कानपुर
(D) अजमेर
(B) बाराबंकी