Q291. राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-
(A) बी.जी. खेर
(B) फजल अली
(C) के.एम. पणिक्कर
(D) हृदयनाथ कुंजरू
(A) बी.जी. खेर
Q292. राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1956
(B) 1957
(C) 1958
(D) 1959
(B) 1957
Q293. निम्नलिखित में से कौन मुख्य वेद नहीं है?
(A) यजुर्वेद
(B) अथर्व वेदा
(C) सामवेद
(D) गन्धर्व
(D) गन्धर्व
Q294. प्रसिद्ध पेंटिंग ‘भारतमाता’ किसने बनाई थी?
(A) गगनेंद्र नाथ टैगोर
(B) अबनेंद्र नाथ टैगोर
(C) नंदलाल बोस
(D) जामिनी रॉय
(B) अबनेंद्र नाथ टैगोर
Q295. अजंता चित्रकला में क्या दर्शाया गया है?
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) जातक
(D) पंचतंत्र
(C) जातक
Q296. प्रतीकात्मक चित्रों को चित्रित करने वाली इस लोक चित्रकला पर महिला चित्रकारों का एकाधिकार है। चित्रकला की शैली दो आयामी प्रभाव में है और जगहें चित्रों और पैटर्न से भरी हुई हैं। यह है-
(A) वारली पेंटिंग
(B) मधुबनी पेंटिंग
(C) मंजूषा पेंटिंग
(D) थंगका चित्रकला
(B) मधुबनी पेंटिंग
Q297. भारत की प्राचीन कला परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए, ‘इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरिएंटेड आर्ट’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) अवनींद्र नाथ टैगोर
(B) नंदलाल बोस
(C) असित कुमार हलधर
(D) अमृता शेरगिल
(A) अवनींद्र नाथ टैगोर
Q298. किस मुगल शासक को चित्रकला का महान पारखी कहा जाता है?
(A) अकबर
(B) हुमायूँ
(C) जहांगीर
(D) शाहजहाँ
(C) जहांगीर
Q299. ‘चाँद को देखते हुए शाहजहाँ’, ‘बुद्ध और सुजाता’, ‘कमल के पत्ते पर अश्रु’, ‘वन रानी’ आदि किसकी प्रसिद्ध कृतियाँ हैं?
(A) नंदलाल बोस
(B) राजा रवि वर्मा
(C) जमीनी रॉय
(D) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
(D) अवनीन्द्र नाथ टैगोर
Q300. केरल के राजा रवि वर्मा किसके लिए प्रसिद्ध थे?
(A) नृत्य
(B) चित्रकारी
(C) कविता
(D) गायन
(B) चित्रकारी