Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q21. किस संत ने अद्वैतवाद का प्रतिपादन किया?
(A) शंकराचार्य
(B) शेष
(C) कब्र
(D) चैतन्य

(A) शंकराचार्य

Q22. जैन दर्शन के अनुसार, संसार की रचना और मुख्य तप किसके द्वारा किया गया है?
(A) सार्वभौमिक कानून
(B) सार्वभौमिक सत्य
(C) सार्वभौमिक विश्वास
(D) सार्वभौमिक आत्मा

(A) सार्वभौमिक कानून

Q23. भारत में बोली जाने वाली अधिकांश भाषाएँ निम्नलिखित से संबंधित हैं:
(A) द्रविड़ परिवार
(B) इंडो-आर्यन परिवार
(C) सिनो-तिब्बती परिवार
(d) गैर-ऑस्ट्रिक परिवार

(B) इंडो-आर्यन परिवार

Q24. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चरक संहिता – दवा
(B) मुधवा निदान – विकृति विज्ञान
(C) लगाधाचार्य – ज्योतिष
(D) पंच सिद्धांतिका – खगोल

(D) पंच सिद्धांतिका – खगोल

Q25. बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपने उपन्यास ‘आनंद मठ’ की पृष्ठभूमि किस विद्रोह को बनाया था?
(A) संन्यासी विद्रोह
(B) पागल पंथी विद्रोह
(C) नील विद्रोह
(D) पावना विद्रोह

(A) संन्यासी विद्रोह

Q26. शक कैलेंडर के अनुसार गणेश चतुर्थी किस महीने में मनाई जाती है?
(A) आषाढ़
(B) श्रवण
(C) भाद्रपद
(D) कार्तिका

(C) भाद्रपद

Q27. लोसर त्यौहार किस समुदाय से संबंधित है?
(A) जैन
(B) मुसलमान
(C) ईसाई
(D) बौद्ध

(D) बौद्ध


Q28. विदेशी फिल्मों की श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन सी थी?
(A) पाथेर पांचाली
(B) भारत माता
(C) मिर्ज़ा ग़ालिब
(D) कागज़ के फूल

(B) भारत माता

Q29. इस कढ़ाई में फूल और अन्य सुंदर पैटर्न बनाने के लिए सफेद धागे का उपयोग किया जाता है और यह लखनऊ में प्रसिद्ध है।
(A) फुलकारी
(B) कसीदा
(C) कलमकारी
(D) विधर्म

(D) विधर्म

Q30. “बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” ……………… का ध्येय वाक्य है।
(A) ऑल इंडिया रेडियो
(B) भारतीय शिल्प परिषद
(C) आई.सी.सी.आर.
(D) साहित्य अकादमी

(A) ऑल इंडिया रेडियो

Pages ( 3 of 42 ): « Previous12 3 45 ... 42Next »

Leave a Comment