Q261. निम्नलिखित में से किस देश में तमिल एक महत्वपूर्ण भाषा है?
(A) म्यांमार
(B) इंडोनेशिया
(C) मॉरीशस
(D) सिंगापुर
(C) मॉरीशस
Q262. आंध्र प्रदेश की आधिकारिक भाषा है-
(A) तमिल
(B) तेलुगु
(C) कन्नड़
(D) ओड़िया
(B) तेलुगु
Q263. निम्नलिखित चार वेदों में से किसमें जादुई मंत्रों की कविताएँ हैं?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्व वेदा
(D) सामवेद
(C) अथर्व वेदा
Q264. निम्नलिखित में से किसने ‘न्यू लैम्प्स फॉर ओल्ड’ शीर्षक से लेखों की एक श्रृंखला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उदारवादी राजनीति की एक व्यवस्थित आलोचना प्रकाशित की?
(A) औरोबिन्दो घोष
(B) आर. सी. दत्त
(C) सैयद अहमद खान
(D) वीर रघुचार्य
(A) औरोबिन्दो घोष
Q265. मुगल काल की राजभाषा थी-
(A) उर्दू
(B) फ़ारसी
(C) तुर्की
(D) अरबी
(B) फ़ारसी
Q266. सोमनाथ (मासी) उत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(A) उत्तराखंड
(B) बिहार
(C) राजश्तन
(D) मध्य प्रदेश
(A) उत्तराखंड
Q267. ‘राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम’ की स्थापना हुई थी-
(A) 1969
(B) 1975
(C) 1982
(D) 1985
(B) 1975
Q268. भारतीय चित्रकला में पुनरुत्थानवादी विचार के अग्रदूत कौन थे?
(A) नंदलाल बोस
(B) जामिनी रे
(C) अबनिंद्रनाथ टैगोर
(D) गगनेन्द्रनाथ टैगोर
(B) जामिनी रे
Q269. ‘गोलकोंडा किला’ कहाँ स्थित है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
(D) तेलंगाना
Q270. बौद्ध स्थल ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखंड
(B) हिमाचल प्रदेश