Q241. ‘संगीत नाटक अकादमी’ कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) पुणे
(D) मुंबई
(B) नई दिल्ली
Q242. टीपू सुल्तान ने ‘मस्जिद-ए-आला’ मस्जिद का निर्माण कब करवाया था?
(A) 1786-87 ई.
(B) 1787-88 ई.
(C) 1788-89 ई.
(D) 1789-90 ई.
(A) 1786-87 ई.
Q243. कौन सा मंदिर माउंट आबू पर स्थित नहीं है?
(A) विमल मंदिर
(B) तेजपाल मंदिर
(C) विश्वनाथ मंदिर
(D) पुनर्स्थापन मंदिर
(C) विश्वनाथ मंदिर
Q244. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) ओडिशा
(D) बंगाल
(B) गुजरात
Q245. प्रसिद्ध तामचीनी ‘थेवा काला’ किससे संबंधित है?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) प्रतापगढ़
(D) प्रतापगढ़
Q246. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर प्रतिमा का निर्माण किसने कराया था?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) खारवेल
(C) अमोघवर्ष
(D) चावुंडाराय
(D) चावुंडाराय
Q247. पंडित भीमसेन जोशी का कार्यक्षेत्र क्या रहा है?
(A) साहित्य
(B) शास्त्रीय संगीत
(C) शिक्षा
(D) पत्रकारिता
(B) शास्त्रीय संगीत
Q248. प्रसिद्ध ठुमरी गायिका गिरिजा देवी किससे संबंधित हैं?
(A) बनारस घराना
(B) लखनऊ घराना
(C) जयपुर घराना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) बनारस घराना
Q249. फोक डांस ‘वैशाख बिहू’ है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) झारखंड
(A) असम
Q250. ‘राग कामेश्वरी’ की रचना किसने की?
(A) उस्ताद अमजद अली खान
(B) उदय शंकर
(C) पंडित रविशंकर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(C) पंडित रविशंकर