Q221.निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) भरतनाट्यम – रुक्मिणी अरुंडेल
(B) मणिपुरी नृत्य – झावेरी बहनें
(C) कुचिपुड़ी – सितारा देवी
(D) ओडिशा – सोनल मानसिंह
(C) कुचिपुड़ी – सितारा देवी
Q222. ख्याल गायन शैली की शुरुआत करने का श्रेय किस घराने को दिया जाता है?
(A) ग्वालियर घराना
(B) किरोना घराना
(C) पटियाला घराना
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) ग्वालियर घराना
Q223. बिरजू महाराज एक प्रसिद्ध कलाकार हैं-
(A) कथक नृत्य
(B) कथकली नृत्य
(C) मणिपुरी नृत्य
(D) मोहिनी अट्टम नृत्य
(A) कथक नृत्य
Q224. रुक्मणी देवी अरुंडेल कला की किस विधा से संबंधित हैं?
(A) शास्त्रीय गायन
(B) शास्त्रीय नृत्य
(C) लोक गीत
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) शास्त्रीय नृत्य
Q225. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध भरतनाट्यम नर्तक नहीं है?
(A) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(B) टी. बाला सरस्वती
(C) यामिनी कृष्णमूर्ति
(D) झावेरी बहनें
(D) झावेरी बहनें
Q226. उमाकांत और रमाकांत गुंदेचा कौन से भाई हैं?
(A) ध्रुपद सिंगर
(B) कथक नर्तक
(C) सरोद संगीतकार
(D) तबला वादक
(A) ध्रुपद सिंगर
Q227. कथकली किस राज्य से संबंधित है?
(A) केरल
(B) मणिपुर
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
(A) केरल
Q228. यहूदियों का पवित्र धर्मग्रंथ है-
(A) कुरान
(B) हदीस
(C) ज़ेंड अवेस्ता
(D) तोराह
(D) तोराह
Q229. मूल जैन धर्मग्रंथों की भाषा क्या थी?
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) पाली
(D) अपभ्रंश
(B) प्राकृत
Q230. नचिकेता और यम के बीच प्रसिद्ध संवाद का उल्लेख कहाँ है?
(A) छांदोग्योपनिषद
(B) मुण्डकोपनिषद
(C) कठोपनिषद
(D) केनोपनिषद
(C) कठोपनिषद