Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q211. बांधनी कला, ‘टाई और डाई’ कपड़े की पेंटिंग की कला, कहाँ प्रमुख है?
(A) पंजाब
(B) उत्तर प्रदेश (लखनऊ क्षेत्र)
(C) वाराणसी
(D) राजस्थान

(D) राजस्थान

Q212. 8वीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भारतीय भाषाओं के अलावा साहित्य अकादमी द्वारा किन भाषाओं को मान्यता दी गई है?
(A) अंग्रेजी
(B) राजस्थान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) न ही (B)

(C) (A) और (B) दोनों

Q213. ‘भारत महोत्सव बेगन इन-
(A) 1953
(B) 1954
(C) 1982
(D) 1985

(C) 1982

Q214. ज्योतिष्पीठ कहाँ स्थित है?
(A) बद्रीनाथ
(B) पुरी
(C) द्वारका
(D) मैसूर

(A) बद्रीनाथ

Q215. हजरतबल दरगाह कहाँ स्थित है?
(A) मक्का
(B) मदीना
(C) अजमेर
(D) श्रीनगर

(D) श्रीनगर

Q216. प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अमृता शेरगिल का जन्म स्थान है-
(A) हंगरी
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रिया
(D) पोलैंड

(A) हंगरी

Q217. अढ़ाई दिन का जोपरा किसने बनवाया था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) रजिया सुल्तान

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q218. होयसला स्मारक पाए जाते हैं-
(A) हम्पी और होस्पेट
(B) हलेविडु और बेलूर
(C) मैसूर और बेंगलुरु
(D) श्रृंगेरी एंड धरवार

(B) हलेविडु और बेलूर

Q219. दक्षिणेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) हैदराबाद
(C) चेन्नई
(D) मैसूर

(A) कोलकाता

Q220. त्रिपती मंदिर किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

(B) आंध्र प्रदेश

Pages ( 22 of 42 ): « Previous1 ... 2021 22 2324 ... 42Next »

Leave a Comment