Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q201. प्राचीन भारत की किस पुस्तक का पंद्रह भारतीय और चार विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है?
(A) हितोपदेश
(B) पंचतंत्र
(C) कथा सरित्सागर
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) पंचतंत्र

Q202. भारत के किस प्रांत में कोंकणी बोली जाती है?
(A) केरल और कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र और गोवा
(C) ओडिशा और पश्चिम बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश और ओडिशा

(B) महाराष्ट्र और गोवा

Q203. महात्मा गांधी के जीवनी लेखक लुई फिशर थे-
(A) एक अमेरिकी पत्रकार
(B) एक ब्रिटिश पत्रकार
(C) एक फ्रांसीसी पत्रकार
(D) एक जर्मन पत्रकार

(A) एक अमेरिकी पत्रकार

Q204. भारत की किस भाषा को ‘पूर्व की इटालियन’ कहा जाता है?
(A) अंग्रेजी
(B) तमिल
(C) तेलुगु
(D) मलयालम

(C) तेलुगु

Q205. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) अंग्रेजी
(B) हिंदी
(C) संस्कृत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) अंग्रेजी

Q206. ‘स्वामी एंड हिज फ्रेंड्स’, ‘द गाइड’, ‘मालगुडी डेज़’ किसकी रचनाएँ हैं?
(A) मुल्कराज आनंद
(B) आर.के.नारायण
(C) र. वेंकटरमन
(D) मनोहर मुलगांवकर

(B) आर.के.नारायण

Q207. कंस मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) वाराणसी
(B) सर मथुरा
(C) मथुरा
(D) फतेहपुर सीकरी

(C) मथुरा

Q208. इस त्यौहार के दिन पुरुष और महिलाएं अपने जीवन साथी का चयन करते हैं और विवाह करने के लिए भाग जाते हैं:
(A) गणगौर फेस्टिवल
(B) खजुराहो फेस्टिवल
(C) करवा चौथ
(D) नौरोज़

(A) गणगौर फेस्टिवल

Q209. निम्नलिखित में से कौन सा त्योहार सिक्किम की लेप्चा जनजाति द्वारा कुंचनजंगा पर्वत के प्रति कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है?
(A) सागा दावा
(B) द्रुकपा तेशी
(C) झुकाव
(D) वांग ला

(C) झुकाव

Q210. भारत की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र के निर्देशक कौन थे?
(A) दादा साहेब फालके
(B) अर्देशिर ईरानी
(C) धीरेन्द्र नाथ गांगुली
(D) मणि सेठना

(A) दादा साहेब फालके

Pages ( 21 of 42 ): « Previous1 ... 1920 21 2223 ... 42Next »

Leave a Comment