Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q191. राग भैरव ओर भैरवी सॉन्ग?
(A) रात्रि के प्रथम पहर में
(B) रात्रि के दूसरे पहर में
(C) रात्रि के तीसरे पहर में
(D) भोर में

(D) भोर में

Q192. ग़ज़ल का जनक किसे कहा जाता है?
(A) मिर्ज़ा ग़ालिब
(B) अमीर कुशरो
(C) बहादुर शाह जफर
(D) उमर खय्याम

(B) अमीर कुशरो

Q193. यामिनी कृष्णमूर्ति किस शास्त्रीय नृत्य की प्रसिद्ध उस्ताद हैं?
(A) भरतनाट्यम
(B) कुचिपुड़ी
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) उपरोक्त दोनों

Q194. ‘कर्नाटक संगीत का जनक’ किसे कहा जाता है?
(A) त्यागराज
(B) पुरंदर दस
(C) स्वाति थिरुपाला
(D) मुत्तुस्वामी दीक्षितार

(B) पुरंदर दस

Q195. निम्नलिखित में से कौन शास्त्रीय गायक है?
(A) गीता चंद्रन
(B) लीला सैमसन
(C) गंगूबाई
(D) स्वप्न सुंदरी

(C) गंगूबाई

Q196. परमाणुवाद किसका मूल सिद्धांत है?
(A) सांख्य दर्शन
(B) लोकायत दर्शन
(C) वैशेषिक फिलासफी
(D) योग दर्शन

(C) वैशेषिक फिलासफी

Q197. निम्नलिखित में से कौन सा सिद्धांत शंकराचार्य द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(A) द्वैतवाद
(B) द्वैताद्वैत
(C) विशिष्टाद्वैत
(D) अद्वैत वेदांत

(D) अद्वैत वेदांत

Q198. वेदांगों की कुल संख्या है-
(A) 5
(B) 11
(C) 6
(D) 4

(C) 6

Q199. निम्नलिखित में से सिखों का कौन सा धार्मिक स्थल भारत में नहीं है?
(A) ननकाना साहिब
(B) नांदेर
(C) पोटा साहिब
(D) केशगढ़ साहिब

(A) ननकाना साहिब

Q200. ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” का एक उद्धरण है-
(A) रामायण
(B) ऋग्वेद
(C) मनु स्मृति
(D) अभिज्ञानशाकुंतलम

(C) मनु स्मृति

Pages ( 20 of 42 ): « Previous1 ... 1819 20 2122 ... 42Next »

Leave a Comment