Q11. पंचतंत्र मूलतः किसके द्वारा लिखा गया था?
(a) कालिदास
(b) विष्णु शर्मा
(c) तुलसीदास
(d) रैदास
(b) विष्णु शर्मा
Q12. ‘इंडियाज़ सेकेंड इंडिपेंडेंस’ पुस्तक किसने लिखी है?
(a) सोली सोराबजी
(b) लोकनायक जय प्रकाश नारायण
(c) लालकृष्ण आडवाणी
(d) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) लोकनायक जय प्रकाश नारायण
Q13. प्राचीन भारत की किस पुस्तक का पंद्रह भारतीय और चार विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया गया है?
(a) हितोपदेश
(b) पंचतंत्र
(c) कथा सरित्सागर
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) पंचतंत्र
Q14. सिंधु घाटी सभ्यता में कौन सा आभूषण केवल महिलाएं पहनती थीं?
(A) गर्दन रहित
(B) उंगली की अंगूठी
(C) कान की बाली
(D) बाजूबंद
(C) कान की बाली
Q15. गांधार मूर्तिकला शैली में सारनाथ में बुद्ध के प्रथम उपदेश से जुड़ी उपदेशात्मक मुद्रा का नाम क्या है?
(A) अभय
(B) ध्यान
(C) धर्मचक्र
(D) भूमि स्पर्श
(C) धर्मचक्र
Q16. दिल्ली में केंद्रीय सचिवालय के उत्तर और दक्षिण ब्लॉक के वास्तुकार कौन थे?
(A) एडवर्ड लुटियंस
(B) एंटोनिन रेमंड
(C) रॉबर्ट टोर रसेल
(D) हर्बर्ट बेकर
(D) हर्बर्ट बेकर
Q17. 14/15 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि में केन्द्रीय असेंबली में इकबाल का गीत ‘हिंदुस्तान हमारा’ और ‘जन-गण-मन’ किसने गाया?
(A) रामेश्वरी नेहरू
(B) क्या बेन
(C) सुचेता कृपलानी
(D) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
(D) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु वाद्य है?
(A) सरोद
(B) बांसुरी
(C) ब्लैकबोर्ड
(D) पवित्र
(B) बांसुरी
Q19. ‘कुचिपुड़ी’ एक नृत्य शैली है-
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
Q20. अनेकांतवाद का मूल सिद्धांत और दर्शन है।
(A) बौद्ध धर्म
(B) जैन धर्म
(C) सिख धर्म
(D) वैष्णववाद
(B) जैन धर्म