Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q171. महर्षि गौतम किस दर्शन से जुड़े हैं?
(A) संख्या
(B) योग
(C) न्याय
(D) वैशेषिक

(C) न्याय

Q172. निम्नलिखित में से कौन जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से एक नहीं है?
(A) अभिनंदों
(B) शांति
(C) आनंद
(D) पार्श्व

(C) आनंद

Q173. निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की तुलना में पश्चिमी दर्शन से अधिक प्रभावित था?
(A) औरोबिन्दो घोष
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राम मोहन राय
(D) केशव चंद्र सेन

(C) राजा राम मोहन राय

Q174. भारत में हिंदी के बाद दूसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
(A) तमिल
(B) तेलुगु
(C) बांग्ला
(D) मराठी

(C) बांग्ला

Q175. ‘सोज़-ए-वतन’ पुस्तक के लेखक हैं –
(A) महादेवी वर्मा
(B) प्रेमचंद
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

(B) प्रेमचंद

Q176. निम्नलिखित में से किस राज्य ने उर्दू को अपना आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया है?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू-कश्मीर

(D) जम्मू-कश्मीर

Q177. भारत की राष्ट्रीय भाषा क्या है?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Q178. त्रिपुरा की आधिकारिक भाषा है –
(A) हिंदी
(B) नागा
(C) संस्कृत
(D) बांग्ला

(D) बांग्ला

Q179. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(A) सूरजकुंड मेला फरीदाबाद (हरियाणा) में आयोजित होता है
(B) देवीधुरा मेला चम्पावत धनपद (उत्तराखंड) में आयोजित किया जाता है
(C) मिजोरम में चपचार कुट उत्सव मनाया जाता है
(D) ‘केला देवी मेला’ धौलापुर (राजस्थान) में आयोजित होता है

(D) ‘केला देवी मेला’ धौलापुर (राजस्थान) में आयोजित होता है

Q180. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने मुगलों के हाथों अपनी जान गंवा दी?
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न तो (A) न ही (B)

(C) (A) और (B) दोनों

Pages ( 18 of 42 ): « Previous1 ... 1617 18 1920 ... 42Next »

Leave a Comment