Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q151. गोवा की आधिकारिक भाषा है-
(A) कोंकणी
(B) पुर्तगाली
(C) मराठी
(D) गुजराती

(A) कोंकणी

Q152. हिंदी को राजभाषा कब घोषित किया गया?
(A) 26 जनवरी, 1960
(B) 26 जनवरी, 1962
(C) 26 जनवरी, 1963
(D) 26 जनवरी, 1950

(D) 26 जनवरी, 1950

Q153. द्रविड़ परिवार की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
(A) तमिल
(B) तेलुगु
(C) मलयालम
(D) कन्नड़

(A) तमिल

Q154. बैसाखी का त्यौहार सिख धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह किस अवसर पर मनाया जाता है?
(A) गुरु नानक जयंती
(B) गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन
(C) खालसा पंथ की स्थापना
(D) स्वर्ण मंदिर की स्थापना

(C) खालसा पंथ की स्थापना

Q155. किस मुस्लिम त्योहार को हज के पवित्र मौसम की शुरुआत का संकेत माना जाता है?
(A) ईद-उल-अजहा
(B) ईद-उल-फितर
(C) मिलाद-उल-नबी
(D) मुहर्रम

(A) ईद-उल-अजहा

Q156. भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ कब रिलीज हुई थी?
(A) 1930
(B) 1925
(C) 1931
(D) 1913

(C) 1931

Q157. कढ़ाई का फुलकारी कार्य प्रसिद्ध है-
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पंजाब

(D) पंजाब

Q158. निम्नलिखित में से किसे ‘विश्व कला संग्रह का भंडार’ कहा जाता है?
(A) भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार
(B) राष्ट्रीय संग्रहालय
(C) राष्ट्रीय आधुनिक गैलरी
(D) सोलर जंग संग्रहालय

(D) सोलर जंग संग्रहालय

Q159. ललित कला अकादमी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) जयपुर
(D) दिल्ली

(D) दिल्ली

Q160. गुजराती चित्रकला शैली में किस प्रकार की चित्रकला प्रचलित है?
(A) युद्ध के दृश्य
(C) दैनिक गतिविधियाँ
(B) पक्षी और जानवर
(D) प्राकृतिक रूप

(D) प्राकृतिक रूप

Pages ( 16 of 42 ): « Previous1 ... 1415 16 1718 ... 42Next »

Leave a Comment