Q141. विश्व प्रसिद्ध ‘दांत का मंदिर’ कहां स्थित है?
(A) बोधगया
(B) रंगून
(C) कैंडी
(D) कोलेम्बो
(C) कैंडी
Q142. ध्रुपद गायन शैली की शुरुआत किसने की?
(A) अमीर खुसरो
(B) स्वामी हरिदास
(C) तानसेन
(D) विष्णु दिगंबर पलुस्कर
(B) स्वामी हरिदास
Q143. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय संगीत में कुल पाँच स्वर होते हैं।
(ii) रेज ओढवा में पाँच स्वर हैं
उपरोक्त में से कौन सा सही है/हैं?
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii) दोनों
(D) न तो (i) न ही (ii)
(B) केवल (ii)
Q144. भारतीय शास्त्रीय नृत्य का सबसे पुराना रूप कौन सा है?
(A) ओडिशी
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कथकली
(C) भरतनाट्यम
Q145. राग देश गाने का समय क्या है?
(A) आधी रात
(B) ये
(C) रात्रि का प्रथम पहर
(D) रात्रि का दूसरा पहर
(D) रात्रि का दूसरा पहर
Q146. ‘अणुव्रत’ शब्द किससे संबंधित है?
(A) महायान बौद्ध धर्म
(B) हीनयान बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) लोकायत दर्शन
(C) जैन धर्म
Q147. निम्नलिखित में से किसने ब्रह्म समाज की स्थापना की?
(A) दयाननंद सरस्वती
(B) केशवचंद्र सेन
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) राजा राम मोहन राय
(D) राजा राम मोहन राय
Q148. सांख्य दर्शन किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
(A) गौतम
(B) जैमिनि
(C) केशिका
(D) पतंजलि
(C) केशिका
Q149. आदि शंकराचार्य, जिन्हें बाद में शंकराचार्य के नाम से जाना गया, का जन्म हुआ था-
(A) कश्मीर
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
Q150. निम्नलिखित में से कौन ‘गोल्डन थ्रेशोल्ड’ नामक संकलन का लेखक है?
(A) अरुणा आसफ अली
(B) एनी बेसेंट
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सरोजिनी नायडू