Indian Art and Culture MCQs In Hindi

Q111. नौ दिन तक चलने वाले इस त्यौहार के आखिरी दिन महिलाएं सामूहिक गीत गाकर अपने आराध्य को विदाई देती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। यह धार्मिक कृत्य किससे जुड़ा है-
(A) गणेशोत्सव
(B) विश्वकर्मा पूजा
(C) नवरात्रि
(D) दुर्गा पूजा

(D) दुर्गा पूजा

Q112. निम्नलिखित में से किस भारतीय फिल्म निर्माता को मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) दादा साहेब फालके
(B) अर्देशिर ईरानी
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) सत्यजीत रे

(D) सत्यजीत रे

Q113. मोनोटी कला, जिसमें ऊँट की खाल से सजावटी सामग्री शामिल होती है, प्रसिद्ध है-
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर

(C) बीकानेर

Q114. भारतीय सर्वेक्षण विभाग निम्नलिखित के अधीन है:
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) गृह मंत्रालय

Q115. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किसके अधीन है?
(A) संस्कृति मंत्रालय
(B) पर्यटन मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

(A) संस्कृति मंत्रालय

Q116. प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) देवपाल
(D) धर्मपाल

(B) अशोक

Q117. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘पंचायत’ भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में जुड़ा हुआ है?
(A) गांव के बुजुर्गों की सभा
(B) एक धार्मिक संप्रदाय
(C) एक मंदिर निर्माण शैली
(D) एक प्रशासनिक अधिकारी

(C) एक मंदिर निर्माण शैली

Q118. कश्मीर का मार्तण्ड मंदिर किसने बनवाया था?
(A) चंद्रपीड़ा
(B) ललितादित्य
(C) अवंतिवर्मन
(D) दिद्दा

(B) ललितादित्य

Q119. उत्तरी शैली के मंदिरों के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है?
(A) द्रविड़
(B) नगर
(C) बड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

(B) नगर

Q120. निम्नलिखित में से कौन नौ रसों (भावनात्मक प्रतिक्रियाओं) में शामिल नहीं है?
(A) हास्य (हँसी)
(B) रौद्र (रथ)
(C) वीरा (वैलेंस)
(D) आनंद

(D) आनंद

Pages ( 12 of 42 ): « Previous1 ... 1011 12 1314 ... 42Next »

Leave a Comment