Q101. केरल का सबसे लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है-
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथकली
(C) मोहिनी अट्टम
(D) भरतनाट्यम
(B) कथकली
Q102. निम्नलिखित पर विचार करें-
(i) सांख्य विचारधारा अद्वैतवाद में विश्वास करती है।
(ii) रामाण्य इसके प्रमुख दार्शनिक थे।
उपरोक्त में से कौन सा सही है/हैं?
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii) दोनों
(D) न तो (i) न ही (ii)
(D) न तो (i) न ही (ii)
Q103. पुष्टिमार्ग दर्शन की स्थापना किसने की?
(A) चैतन्य
(B) नानक
(C) बहरा
(D) वल्लभाचार्य
(D) वल्लभाचार्य
Q104. अष्टांगिक मार्ग (आठ गुना पथ) किससे संबंधित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) शैववाद
(D) हिंदू धर्म
(B) बौद्ध धर्म
Q105. पुराणों की कुल संख्या है-
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 20
(C) 18
Q106. कौन सा वेद विभिन्न रोगों के उपचार पर केंद्रित है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्व वेदा
(D) गन्धर्व
(C) अथर्व वेदा
Q107. बौद्ध ग्रन्थ मूलतः कहाँ लिखे गए थे?
(A) चट्टानें
(B) प्राकृत
(C) अर्ध मागधी
(D) संस्कृत
(A) चट्टानें
Q108. ‘सूर सागर’ क्या है?
(A) तानसेन द्वारा संगीत पर एक मध्यकालीन लेख।
(B) सूरदास की काव्य रचनाएँ।
(C) बहादुर शाह ज़फ़र की यादें.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(B) सूरदास की काव्य रचनाएँ।
Q109. निम्नलिखित में से किसने ‘सुबहे आजादी’ नामक काव्य लिखा था?
(A) साहिर लुधियाना
(B) फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
(C) मुहम्मद इकबाल
(D) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(B) फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Q110. हिंदू त्योहारों और उनके पालन के महीनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
(A) नागपंचमी – श्रवण
(B) श्री कृष्णा जन्माष्टमी – भादो
(C) रक्षा बंधन – भादो
(D) दशहरा – अश्विन
(C) रक्षा बंधन – भादो