Q41. कल्याणी के चालुक्य के सर्वाधिक प्रबल शत्रु कौन थे ?
(A) तंजाबुर के चोल
(B) देवगिरि के यादव
(C) मालवा के परमार
(D) बेंगी के चालुक्य
(A) तंजाबुर के चोल
Q42. निम्नलिखित में से किस स्त्रोत के आधार पर अशोक के बारे में यह कहा जा सकता है कि उसने श्रीनगर शहर की स्थापना की है ?
(A) बौद्ध परम्परा
(B) जैन परम्परा
(C) तिब्बती परम्परा
(D) कल्हण की राजतरंगिणी
(D) कल्हण की राजतरंगिणी
Q43. बौद्ध धर्म के अंतिम महान् राजकीय संरक्षक कौन थे ?
(A) बंगाल और बिहार के पाल
(B) कन्नौज के हर्षवर्धन
(C) गुजरात के चालुक्य
(D) मालवा के परमार
(A) बंगाल और बिहार के पाल
Q44. मिर्जा राजा जयसिंह ने शिवाजी को पूरी तरह नष्ट करने की अपेक्षा उनके साथ पुरन्धर की संधि क्यों की ?
(A) मराठों का पूर्ण विनाश सम्भव नहीं था
(B) राजा जयसिंह को मराठों से सहानुभूति थी
(C) राजा जयसिंह शिवाजी की सहायता से बीजापुर के अदिलशाही सुल्तान की सत्ता करना चाहते थे
(D) बीजापुर तथा गोलकुण्डा की विजय के लिए मुगल सेना को नियोजित किया जाना था
(B) राजा जयसिंह को मराठों से सहानुभूति थी
Also Read:
प्राचीन इतिहास MCQ – Ancient History Quiz in Hindi
Medieval Indian History MCQs In Hindi