Q31. सोवियत संघ के विघटन के पश्चात् क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है
(A) रूस
(B) चीन
(C) कनाडा
(D) सं. रा. अमरीका
(A) रूस
Q32. एन्जिल जल प्रपात निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
(A) कोलम्बिया
(B) वेनेजुएला
(C) यू. एस. ए.
(D) तंजानिया
(B) वेनेजुएला
Q33. जहाँगीर की आत्मकथा है –
(A) तुजुक-ए-जहाँगीरी
(B) आलमगीरनामा
(C) फतुहात-ए-आलमगीरी
(D) जब्द-उत-तवारीख
(A) तुजुक-ए-जहाँगीरी
Q34. मुगल साम्राज्य का प्रान्तों में विभाजन पहली बार किसने किया था ?
(A) बाबर
(C) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(D) अकबर
(D) अकबर
Q35. महाराष्ट्र के महान् भक्ति संत नामदेव किसके शिष्य थे ?
(A) ज्ञानेश्वर
(B) विसोबा खेकड़
(C) तुकाराम
(D) एकनाथ
(B) विसोबा खेकड़
Q36. प्रसिद्ध अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है ?
(A) चम्पानेर
(B) फैजाबाद
(C) जौनपुर
(D) फर्रुखाबाद
(C) जौनपुर
Q37. राणा सांगा ने किस घटना की स्मृति में चित्तौड़ में कीर्ति स्तम्भ या विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था ?
(A) गुजरात के अहमदशाह के विरुद्ध अपनी विजय
(B) मालवा के महमूद खिलजी के विरूद्ध अपनी विजय
(C) नागपुर के खान के विरुद्ध अपनी विजय
(D) मारवाड़ के राव जोधा के विरुद्ध अपनी विजय
(B) मालवा के महमूद खिलजी के विरूद्ध अपनी विजय
Q38. किस सुल्तान ने भू-राजस्व को बढ़ाकर उपज का आधा कर दिया ?
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
Q39. निम्नलिखित में से किस पाली लेखक को ‘मिलिन्दपन्हो’ (नरेश मिलिन्द के प्रश्न) का रचनाकार माना जाता है ?
(A) नागसेन
(C) बुद्धघोष
(B) वसुमित्र
(D) धम्मपाल
(A) नागसेन
Q40. अप्रैल 1858 में निम्नलिखित में से किस विद्रोही की गिरफ्तारी के साथ विद्रोह समाप्त हुआ माना जा सकता है ?
(A) कुँवर सिंह
(B) नाना साहिब
(C) तात्या टोपे
(D) अवध की बेगम हजरत महल
(C) तात्या टोपे