Gk in Police exam

Q21. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन अधिनियम को ‘लघु संविधान’ (Mini-constitution) कहा गया था ?
(A) 42वें
(B) 44वें
(C) 46वें
(D) 50वें

(A) 42वें

Q22. लोक सभा की सदस्यता हेतु न्यूनतम आयु सीमा है
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 21 वर्ष

(A) 25 वर्ष

Q23. 1928 में गुजरात में भू-राजस्व की प्रस्तावित वृद्धि के विरुद्ध बारदोली के किसानों ने अपना अभियान किसके नेतृत्व में प्रारम्भ किया था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) भूलाभाई पटेल
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) जी. एस. खरपड़े

(C) वल्लभ भाई पटेल

Q24. महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित हरिजन सेवक संघ के संस्थापक अध्यक्ष कौन थे ?
(A) महादेव देसाई
(B) घनश्याम दास बिड़ला
(C) अमृतलाल ठक्कर
(D) बी. आर. अम्बेडकर

(B) घनश्याम दास बिड़ला

Q25. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रथा संगम युग में प्रचलित नहीं थी ?
(A) दास प्रथा
(B) सती प्रथा
(C) वैवाहिक कर्मकाण्ड
(D) वैश्यावृत्ति

(A) दास प्रथा

Q26. वैदिक काल में किन लोगों का पणि विशेषण से अविहित किया जाता था ?
(A) जो व्यापार को नियन्त्रित करते थे
(B) पशुपालक
(C) गोपालक या चरवाहे
(D) हलवाहे (हल जोतने वाले)

(A) जो व्यापार को नियन्त्रित करते थे

Q27. ‘अभिनव भारत’ नामक गुप्त क्रान्तिकारी समिति का गठन किसने किया था ?
(A) खुदीराम बोस
(B) प्रफुल्ल चाकी
(C) बी. डी. सावरकर
(D) पुलिन बिहारी दास

(C) बी. डी. सावरकर

Q28. समान वर्षा वाले क्षेत्रों को कौन-सी रेखाएँ प्रदर्शित करती हैं ?
(A) आइसोहाइट्स (Isohytes)
(B) आइसोहेलाइन्स (Isohalines)
(C) आइसोहाइप्स (Isohypse)
(D) आइसोगोनल्स (Isogonals)

(A) आइसोहाइट्स (Isohytes)

Q29. विश्व का सर्वाधिक गर्म माना जाने वाला अजीजिया किस देश में है ?
(A) लेबनान
(B) सीरिया
(C) लीबिया
(D) इजरायल

(C) लीबिया

Q30. ओब (Ob) नदी गिरती है-
(A) कैस्पियन सागर में
(B) काला सागर में
(C) आर्कटिक सागर में
(D) बाल्टिक सागर में

(C) आर्कटिक सागर में

Pages ( 3 of 5 ): « Previous12 3 45Next »