Q11. क्यूराइल द्वीपों को लेकर किन-किन देशों के मध्य विवाद है ?
(A) उत्तरी व दक्षिणी कोरिया
(B) साइप्रस और टर्की
(C) चीन और जापान
(D) रूस और जापान
(D) रूस और जापान
Q12. चूना पत्थर की चट्टान कायान्तरित होकर बनती है
(A) ग्रेफाइट
(B) क्वार्टजाइट
(C) ग्रेनाइट
(D) संगमरमर (मार्बल)
(D) संगमरमर (मार्बल)
Q13. अंग्रेजी सेना के कमाण्डर सर हग रोज ने 1857 के विद्रोह के दौरान किसे ‘विद्रोहियों का सर्वोत्तम और सबसे बहादुर नेता’ बताया था ?
(A) कुँवर सिह
(B) तात्या टोपे
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहिब
(C) रानी लक्ष्मीबाई
Q14. नादिरशाह के हाथों अपमान से बचने के लिए आत्महत्या करने वाला अवध का नवाब कौन था ?
(A) सफदरजंग
(B) शुजा-उद्-दौला
(C) सआदत खाँ
(D) आसफ-उद्-दौला
(B) शुजा-उद्-दौला
Q15. दिसम्बर 1953 में गठित राज्य-पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे
(A) न्यायमूर्ति एम. सी. छागला
(B) न्यायमूर्ति फजल अली
(C) पं. हृदयनाथ कुजरू
(D) गुलजारी लाल नन्दा
(B) न्यायमूर्ति फजल अली
Q16. सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संविधान संशोधन विधेयक द्वारा समाप्त किया गया ?
(A) 42वें
(B) 44वें
(C) 45वें
(D) 52वें
(B) 44वें
Q17. संविधान के अनुच्छेद 352 में किस बात का प्रावधान है ?
(A) राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का
(B) संविधान संशोधन की प्रक्रिया का
(C) राष्ट्रपति का संघीय मंत्रिपरिषद् की सलाह मानने को बाध्य होना
(D) कल्याणकारी राज्य की अवधारणा का
(A) राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का
Q18. संविधान की प्रस्तावना को निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत संशोधित किया गया था ?
(A) 31वें
(B) 34वें
(C) 44वें
(D) 42वें
(D) 42वें
Q19. “संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों तथा इन अधिकारों की सीमित वास्तविकता में बड़ा अन्तर है।” यह किसने लिखा है ?
(A) नार्मन डी. पामर
(B) के. वी. राव
(C) डेविड एच. बेली
(D) प्रो. पायली
(A) नार्मन डी. पामर
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची का नहीं है ?
(A) पुलिस
(B) भू-राजस्व
(C) जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण
(D) कारागार
(C) जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण