पुलिस परीक्षा के सामान्य ज्ञान (Gk in Police exam) सेक्शन की तैयारी करें। महत्वपूर्ण विषयों, वर्तमान घटनाओं, इतिहास, भूगोल और अन्य तथ्य सीखकर अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।
Q1. निम्नलिखित में से कौन-से ग्रन्थ वेदों या श्रुतियों के अंग नहीं थे ?
(A) संहिता
(B) ब्राह्मण
(C) उपनिषद्
(D) पुराण
(D) पुराण
Q2. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त की गई है ?
(A) अनुच्छेद 42
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 14
(D) अनुच्छेद 17
(D) अनुच्छेद 17
Q3. कम्प्ट्रोलर एण्ड ऑडीटर जनरल सेवा निवृत्त होते हैं –
(A) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर
(B) 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर
(C) नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर
(D) 60 वर्ष की आयु पर
(A) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर
Q4. हड़प्पावासियों द्वारा आयातित सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु क्या थी ?
(A) धातु और बहुमूल्य पत्थर
(B) खाद्यान्न
(C) वस्त्र
(D) मिट्टी के बर्तन
(A) धातु और बहुमूल्य पत्थर
Q5. निम्नलिखित में से किस स्थान से आनुष्ठानिक स्नानागारों के निकट निर्मित अग्निवेदियों की कतारें मिली हैं ?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) कालीबंगा
(D) लोथल
(C) कालीबंगा
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह रामोसी विद्रोह के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) (1827-28) उमाजी नायक के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध किसानों और आदिवासियों का विद्रोह
(B) (1831 में) मैसूर के राजा और जमींदारों के विरुद्ध रैयतों का विद्रोह
(C) ब्रिटिश शासन के विरुद्ध ओखा के बघेरों का युद्ध
(D) (1778 में) अवध के कर्नल हेन्ने के उत्पीड़नकारी शासन के विरुद्ध किसानों एवं जमींदारों का विद्रोह
(A) (1827-28) उमाजी नायक के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध किसानों और आदिवासियों का विद्रोह
Q7. उन्नीसवीं शताब्दी के प्रारम्भ में ब्रिटिश शासन थोपने के विरुद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्डल के बघेरों ने विद्रोह किया था ?
(A) सौराष्ट्र
(B) खानदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजपूताना
(A) सौराष्ट्र
Q8. रुहेलखण्ड में 1857 के विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) खान बहादुर खाँ
(B) शहजादा फिरोज खाँ
(C) राजा बेनी माधो सिंह
(D) मुहम्मद हसन खाँ
(A) खान बहादुर खाँ
Q9. 1690 में कलकत्ता की स्थापना का श्रेय किसको दिया जाता है ?
(A) कैप्टन विलियम हीथ
(B) विलियम हेजेज
(C) जॉन चारनॉक
(D) रॉबर्ट क्लाइव
(C) जॉन चारनॉक
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) रोम – टाईबर
(B) मास्को – डेन्यूब
(C) लन्दन – टेम्स
(D) न्यूयॉर्क – हडसन
(B) मास्को – डेन्यूब