Q31. 1942 में किस प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार क्रिप्स मिशन (Cripps Mission) भारत आया था?
(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड
(B) विंस्टन चर्चिल
(C) स्टैनली बाल्डविन
(D) क्लीमेंट एटली
(B) विंस्टन चर्चिल
Q32. कितने भारतीय राज्यों की सीमाएँ नेपाल से जुड़ी हुई हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 3
(D) 5
(D) 5
Q33. नीति आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) अमिताभ कांत
(B) अरविंद पनगढ़िया
(C) अरुण जेटली
(D) नरेंद्र मोदी
(D) नरेंद्र मोदी
Q34. निम्नलिखित में से किसे वर्ल्ड वाइड वेब का जनक माना जाता है?
(A) जेम्स एच० क्लार्क
(B) सर टिमोथी जॉन बर्नर्स-ली
(C) पेई-युआन वी
(D) रॉबर्ट केलियाऊ
(B) सर टिमोथी जॉन बर्नर्स-ली
Q35. निम्नलिखित में से किसका उपयोग जल के शुद्धिकरण के लिए किया जा सकता है?
(A) सोडियम
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) फिटकरी
(D) नाइट्रोजन
(C) फिटकरी
Q36. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में बिजली उत्पादन का मुख्य स्रोत है?
(A) ताप विद्युत
(B) सौर ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊजां
(D) जल विद्युत
(A) ताप विद्युत
Q37. केरल से गुजरने वाले अक्षांश ………… से भी गुजरते हैं।
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) उत्तराखंड
(B) तमिलनाडु
Q38. ‘भोटिया’ भारत के किस राज्य से संबंधित अनुसूचित जनजातियों में से एक है?
(A) उत्तराखंड
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश
(A) उत्तराखंड
Q39. EVM का पूर्ण रूप क्या है?
(A) इलेक्शन वोटिंग मशीन
(B) इसेंशिअल वोटिंग मशीन
(C) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(D) इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन
(C) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
Q40. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद शोषण के विरुद्ध अधिकार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 23
(D) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 23