Q21. हैदराबाद के चारमीनार का निर्माण किसके द्वारा कराया गया था?
(A) आसफ जाह
(B) मुहम्मद कुली कुतब शाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) मुहम्मद कुली कुतब शाह
Q22. भूकंप की तीव्रता ………… में मापी जाती है।
(A) बार (Bar)
(B) रिक्टर स्केल (Richter Scale)
(C) पास्कल (Pascal)
(D) किलोग्राम (Kilogram)
(B) रिक्टर स्केल (Richter Scale)
Q23. संपत्ति का अधिकार’ है।
(A) आध्यात्मिक अधिकार
(B) कोई भी अधिकार नहीं
(C) विधिक अधिकार
(D) मौलिक अधिकार
(C) विधिक अधिकार
Q24. नालंदा विश्वविद्यालय को विश्व के महान प्राचीन विश्वविद्यालयों में से एक तथा महत्वपूर्ण बौद्ध शैक्षणिक उत्कृष्टता केन्द्र माना जाता है। इसकी स्थापना किस भारतीय शासक ने की थी?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्षवर्धन
(C) अशोक
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य
(A) कुमारगुप्त प्रथम
Q25. भारत के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?
(A) भारत के महान्यायवादी
(B) उपराष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q26. 1945 में यूएनओ (UNO) के गठन के समय इसके सदस्य देशों की संख्या कितनी थी?
(A) 51
(B) 48
(C) 56
(D) 45
(A) 51
Q27. हर्षचरित का लेखक कौन है?
(A) कालिदास
(B) पाणिनी
(C) कल्हण
(D) बाणभट्टा
(D) बाणभट्टा
Q28. धूपगढ़ की सर्वोच्च चोटी किस श्रेणी का है।
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली
(C) अजन्ता
(D) विन्ध्य
(A) सतपुड़ा
Q29. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों और स्थानीय निकाय शासन से संबंधित प्रावधान शामिल हैं?
(A) अनुच्छेद-51 A
(B) अनुच्छेद-21
(C) अनुच्छेद-270
(D) अनुच्छेद-243
(D) अनुच्छेद-243
Q30. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे उत्कीर्णित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द कहाँ से लिया गया है?
(A) मुंडक उपनिषद
(B) जातक कथा
(C) पुराण
(D) भगवद् गीता
(A) मुंडक उपनिषद