Q11 . इदुक्की बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) घाटप्रभा
(D) पेरियार
(D) पेरियार
Q12. ‘इंडिया डिवाइडेड’ (India Divided) पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मुल्कराज आनंद
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) चौ० खलीकुजमान
(D) खुशवंत सिंह
(B) राजेन्द्र प्रसाद
Q13. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सी० राजगोपालाचारी
(B) आचार्य नरेंद्र देव
(C) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
Q14. लक्षद्वीप के अधिकांश लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?
(A) कोंकणी
(B) मराठी
(C) मलयालम
(D) कन्नड
(C) मलयालम
Q15. यक्षगान (Yakshagana) किस भारतीय राज्य की लोक प्रस्तुति है?
(A) गुजरात
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) असम
(B) कर्नाटक
Q16. इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान (IGIDR) कहाँ स्थित है?
(A) भोपाल
(B) मुंबई
(C) रांची
(D) बेंगलुरु
(B) मुंबई
Q17. निम्न में से कौन-सा तत्व कमरे के ताप पर एक अभिलाक्षणिक गंध युक्त हरी पीली गैस के रूप में होता है?
(A) आयोडीन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) क्लोरीन
(D) क्लोरीन
Q18. इनमें से कौन-सी नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी है?
(A) डोडाबेटा (Doddabetta)
(B) अर्माकोंडा (Armakonda)
(C) अनाइमुडी (Anamudi)
(D) कलसुबाई (Kalsubai)
(A) डोडाबेटा (Doddabetta)
Q19. पुर्तगालियों द्वारा गोवा पर कब्जा कब किया गया था?
(A) 1605 ई.
(B) 1485 ई.
(C) 1590 ई.
(D) 1510 ई.
(D) 1510 ई.
Q20. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना ……….. है।
(A) मूल अधिकार
(B) विधिक अधिकार
(C) सेना का कर्तव्य
(D) मौलिक कर्तव्य
(D) मौलिक कर्तव्य