आवश्यक विषयों, अध्ययन सामग्री और अभ्यास प्रश्नों के साथ मास्टर GENERAL STUDIES (जीके)। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपना ज्ञान बढ़ाएं और अपनी तैयारी में आगे रहें।
Q1. अंतर-राज्य विवादों में समन्वय के लिए भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत एक अंतर-राज्य परिषद का गठन किया गया है?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 263
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 263
Q2. सांची स्तूप …………. शहर के पास स्थित है।
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) आगरा
(D) झांसी
(A) भोपाल
Q3. चाँद की सतह पर सुरक्षित उतरने वाला पहला यान कौन-सा था?
(A) अपोलो 17
(B) लूना 9
(C) स्पूतनिक 25
(D) रेंजन 6
(B) लूना 9
Q4. ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल और बिहार पर ‘दीवानी’ अधिकार किस वर्ष प्राप्त किया?
(A) 1865
(B) 1675
(C) 1765
(D) 1965
(C) 1765
Q5. फलों में मीठेपन के लिए कौन-सी शर्करा उत्तरदायी है?
(A) फ्रक्टोज
(B) माल्टोज
(C) सुक्रोज
(D) लैक्टोज
(A) फ्रक्टोज
Q6. स्वतंत्र भारत की पहली निर्वाचित संसद कब से अस्तित्व में आई?
(A) 1947
(B) 1949
(C) 1951
(D) 1952
(D) 1952
Q7. हड़प्पा सभ्यता की मुहरों पर निम्नलिखित में से कौन सा पशु अक्सर देखा जाता था?
(A) बैल
(B) शेर
(C) लोमड़ी
(D) हिरण
(C) भंगुर
(A) बैल
Q8. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में निम्न में से किस देश के पास सबसे बड़ी घरेलू संचार उपग्रह प्रणाली है?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका
(D) भारत
(D) भारत
Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला बड़ा लौह और इस्पात संयंत्र है?
(A) स्टरलाइट इस्पात संयंत्र
(B) भिलाई इस्पात संयंत्र
(C) टिस्को (TISCO)
(D) बोकारो इस्पात संयंत्र
(C) टिस्को (TISCO)
Q10 . निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति नागालैंड से संबंधित है?
(A) रेंगमा
(B) बोंडा
(C) लिम्बू
(D) प्नार
(A) रेंगमा