Q11. निम्नलिखित में से कौन यूनेस्को के जीवमंडल संग्रह की सूची में नहीं है?
(a) सुंदरबन
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) कच्छ का रण
(d) नीलगिरि
(c) कच्छ का रण
Q12. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा बाघ अभयारण्य मिजोरम में स्थित है
(a) मेलघाट
(b) बक्सा
(c) डम्पा
(d) भद्रा
(c) डम्पा
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषण से सम्बंधित नहीं है?
(a) स्मॉग
(b) अम्लीय वर्षा
(c) यूट्रोफिकेशन
(d) एस्बेस्टॉसिस
(c) यूट्रोफिकेशन
Q14. बी.ओ.डी. गंगा नदी में अधिकतम किसके बीच है-
(a) हरिद्वार और कानपुर
(b) कानपुर और इलाहाबाद
(c) इलाहाबाद और पटना
(d) पटना और उलुबेरिया
(b) कानपुर और इलाहाबाद
Q15. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषित वातावरण को साफ़ करता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) बारिश
(c) नाइट्रोजन
(d) वायु
(b) बारिश
Q16. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-
(a) 21 मार्च
(b) 23 मार्च
(c) 5 जून
(d) 5 अक्टूबर
(c) 5 जून
Q17. 19 नवंबर को मनाया जाता है-
(a) विश्व हरित दिवस
(b) विश्व गरीबी दिवस
(c) विश्व शौचालय दिवस
(d) विश्व स्वच्छ जल दिवस
(c) विश्व शौचालय दिवस